सड़क दुर्घटना में चाचा-भतीजे की मौत

होमगार्ड के पद पर तैनात था मृतक लोकेंद्र। दो की मौत से शादी की खुशियां हुई काफूर।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 11 Mar 2019 09:07 PM (IST) Updated:Mon, 11 Mar 2019 09:07 PM (IST)
सड़क दुर्घटना में चाचा-भतीजे की मौत
सड़क दुर्घटना में चाचा-भतीजे की मौत

जानसठ : रविवार शाम खतौली-जानसठ मार्ग पर हुई ट्रैक्टर-ट्राली व कार की भिड़ंत में चाचा-भतीजे की उपचार के दौरान मौत हो गई, जबकि छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक युवक सिखेड़ा थाने में होमगार्ड के पद पर तैनात था।

क्षेत्र के खेड़ा चौगावा गांव से रविवार सुबह धर्मेद्र की बरात खतौली क्षेत्र के तुलसीपुर गांव में गई थी। बरात विदा होने के बाद शाम को वापस लौट रही थी तो एक कार में गांव निवासी लोकेंद्र पुत्र धनपाल जो सिखेड़ा गांव में होमगार्ड के पद पर तैनात है, अपने परिवार के साथ लौट रहा था। कार जैसे ही भलवा चौकी के पास पहुंची तो आगे मिल में गन्ना डालकर एक ट्रैक्टर-ट्रॉली जा रही थी। कार अनियंत्रित होकर ट्रॉली के नीचे घुस गई। कार में सवार लोकेंद्र पुत्र धनपाल उसका पुत्र शिवांग, विनीत पुत्र रामबल, गुड्डू पुत्र यशवेंद्र, सोनू पुत्र कालूराम व अभि पुत्री मोनू गंभीर रूप से घायल हो गए। पीछे से आ रहे परिवार के अन्य सदस्यों ने सभी घायलों को कार से निकाला और बेगराजपुर मेडिकल में भर्ती कराया, जहां से सभी की गंभीर हालत को देखते हुए मेरठ रेफर कर दिया गया। उपचार के दौरान होमगार्ड लोकेंद्र व उसके भतीजे गुड्डू (7) की मौत हो गई, जबकि शिवांग व विनीत की हालत गंभीर बनी हुई है। एक ही परिवार के दो लोगों की मौत के कारण शादी की खुशियां मातम में बदल गई। टक्कर काफी भयानक थी

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार काफी तेजी में आकर ट्रॉली में घुस गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि टक्कर लगने से ट्रैक्टर ट्रॉली से अलग होकर पास के खेत में जाकर पलट गया, जिसके कारण ट्रैक्टर चालक ककरौली थाना क्षेत्र के ढासरी गांव निवासी कंदू पुत्र भूड़िया भी गंभीर रूप से घायल हो गया था। पीछे आ रहे परिवार के लोगों ने अन्य राहगीरों की मदद से किसी तरह कार को काट-काट कर घायलों को बाहर निकाला। इकलौता पुत्र था गुड्डू

मृतक गुड्डू अपने परिवार में इकलौता पुत्र था। गुड्डू कक्षा एक में जानसठ एक स्कूल में पढ़ने जाता था। उसकी एक छोटी बहन है। लोकेंन्द्र का भी शिवांग इकलौता पुत्र है। उसके और कोई भाई बहन भी नहीं है। उसकी हालात भी गंभीर बनी हुई है, जबकि गंभीर रूप से घायल विनीत का यूपी पुलिस में सलेक्शन हो चुका था। शीघ्र ही वह ड्यूटी पर जाने वाला था।

chat bot
आपका साथी