एसडीएम को ग्रामीणों ने घेरा, नारेबाजी

तितावी (मुजफ्फरनगर) : थाना क्षेत्र के नंगला पिथौरा गांव में प्राचीन धार्मिक स्थल के जीर्णोद्धार के लि

By JagranEdited By: Publish:Thu, 07 Jun 2018 11:18 PM (IST) Updated:Thu, 07 Jun 2018 11:18 PM (IST)
एसडीएम को ग्रामीणों ने घेरा, नारेबाजी
एसडीएम को ग्रामीणों ने घेरा, नारेबाजी

तितावी (मुजफ्फरनगर) : थाना क्षेत्र के नंगला पिथौरा गांव में प्राचीन धार्मिक स्थल के जीर्णोद्धार के लिए चल रहे निर्माण कार्य को रुकवाने पहुंचे एसडीएम सदर का ग्रामीणों ने घेराव कर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।

नंगला पिथौरा गांव में तालाब के बीच में करीब 400 वर्ष पुराना भूमिया खेड़ा बना हुआ है। ग्रामीणों की आस्था इससे जुड़ी हुई है। ग्रामीणों ने इसके जीर्णोद्धार के लिए निर्माण कार्य शुरू किया तो किसी ग्रामीण ने गांव में तालाब पर अवैध कब्जा करने की शिकायत एसडीएम सदर से कर दी। एसडीएम सदर कुमार भूपेंद्र ने बुधवार को राजस्व टीम को गांव में निरीक्षण के लिए भेजा। निर्माण कार्य रुकवाने को लेकर राजस्व टीम व ग्रामीणों में झड़प भी हुई। इसके बाद टीम लौट गई। गुरुवार को एसडीएम सदर व सीओ फुगाना पुलिस बल के साथ गांव पहुंचे। ग्रामीणों ने उनका घेराव करते हुए प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। एसडीएम ने ग्रामीणों को समझाया और उनकी बात सुनी। धार्मिक स्थल की मरम्मत की बात पर सभी सहमत हो गए।

chat bot
आपका साथी