स्काउट-गाइड ने सीखे आत्मरक्षा के गुर

मीरापुर: कस्तूरबा गांधी आवासी महिला विद्यालय, सिकरेड़ा में चल रहे तीन दिवसीय स्काउट-गाइड शिविर का शनि

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Feb 2017 08:02 PM (IST) Updated:Sat, 25 Feb 2017 08:02 PM (IST)
स्काउट-गाइड ने सीखे आत्मरक्षा के गुर
स्काउट-गाइड ने सीखे आत्मरक्षा के गुर

मीरापुर: कस्तूरबा गांधी आवासी महिला विद्यालय, सिकरेड़ा में चल रहे तीन दिवसीय स्काउट-गाइड शिविर का शनिवार को समापन हो गया। छात्राओं ने तम्बू लगाकर रंगोली बनाई। इस दौरान उन्हें शिविर प्रभारी प्रभा दाहिया ने आत्मरक्षा, तम्बू बनाने, रस्सी में गांठ बांधने, आपदा के समय लोगों की जान बचाने, घायल होने पर प्राथमिकी उपचार, आग लगने पर बचाव व दाएं व बाएं को मुड़ने आदि के गुर सिखाए। ग्राम प्रधान जयप्रकाश, नेहा भारद्वाज, वंदना, मनीता, संजीव, नितिन व दुष्यंत आदि का विशेष सहयोग रहा।

chat bot
आपका साथी