शांति का संदेश..निकाला मार्च

अयोध्या मामले पर आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले के मद्देनजर व ईद मिलादउन्नबी जैसे त्योहारों पर शांति व्यवस्था बनाए रखने का संदेश देते हुए डीएम व एसएसपी ने भारी पुलिस फोर्स के साथ शहर के विभिन्न क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 10 Nov 2019 10:38 PM (IST) Updated:Mon, 11 Nov 2019 06:27 AM (IST)
शांति का संदेश..निकाला मार्च
शांति का संदेश..निकाला मार्च

मुजफ्फरनगर, जेएनएन। ईद मिलादउन्नबी व अयोध्या प्रकरण के मद्देनजर शांति व्यवस्था का संदेश देते हुए डीएम और एसएसपी ने भारी पुलिस फोर्स के साथ शहर के विभिन्न क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया। आला पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने कुछ स्थानों पर रुक-रुककर लोगों को शांति बनाए रखने के लिए भी प्रेरित किया।

अयोध्या मामले के मद्देनजर पुलिस व प्रशासनिक अमला चौकन्ना है। शहर के तीनों थाना क्षेत्रों में जारी ड्यूटी चार्ट के आधार पर दूसरे दिन भी पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में मुस्तैद रहे। डीएम सेल्वा कुमारी जे. व एसएसपी अभिषेक यादव ने रविवार को भी शहर के विभिन्न मिश्रित आबादी वाले क्षेत्र में बीएसएफ के साथ पैदल मार्च किया। डीएम एवं एसएसपी फोर्स के साथ शिवचौक पर पहुंचे आला पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ फ्लैग मार्च शुरू किया। अधिकारीगण मीनाक्षी चौक से होते हुए शहीद चौक होते हुए खालापार में फक्करशाह चौक पहुंचे। यहां एसएसपी ने आम लोगों से मुलाकात की। कहा कि शांति बनाए रखना सभी की जिम्मेदारी है। चेताया कि किसी भी प्रकार की अशांति फैलाने पर कड़ी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। यहां से पुलिस और प्रशासनिक अमला प्रेमपुरी, ईदगाह तिराहा होते हुए शामली रोड पर पहुंच गया। जहां से शामली रोड, हनुमान चौक व भगत सिंह रोड होते हुए सभी वापस शिवचौक पहुंचे। इस मौके पर सीडीओ आलोक यादव, सिटी मजिस्ट्रेट अतुल कुमार, एसपी सिटी सतपाल अंतिल, एएसपी दीक्षा शर्मा आदि शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी