पीएम व सीएम के पोस्टर पर स्याही पोती

पुलिस ने लगवाए दूसरे पोस्टर, भाजपा नेताओं ने की कार्रवाई की मांग।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jan 2019 11:38 PM (IST) Updated:Wed, 16 Jan 2019 11:38 PM (IST)
पीएम व सीएम के पोस्टर पर स्याही पोती
पीएम व सीएम के पोस्टर पर स्याही पोती

जानसठ (मुजफ्फरनगर) : क्षेत्र के काटका गांव में प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के पोस्टर पर स्याही पोतने से पुलिस में हड़कंप मच गया। भाजपा नेताओं की नाराजगी के बाद पुलिस ने मौके पर जाकर बोर्ड पर दूसरे पोस्टर लगवाए। भाजपा नेताओं ने आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

काटका गांव में दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना का एक बोर्ड लगा हुआ है, जिसमें गांव में सौभाग्य योजना में गांव को फ्री बिजली कनेक्शन देने की जानकारी दी गई है। बोर्ड के एक कोने पर प्रधानमंत्री व दूसरे कोने पर मुख्यमंत्री के पोस्टर लगे हैं। मंगलवार रात शरारती तत्वों ने प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के पोस्टरों पर स्याही पोत दी। इसकी भनक बुधवार सुबह भाजपा नेताओं को लगी तो उन्होंने इंस्पेक्टर आनंद देव मिश्रा व सीओ सोमेंद्र कुमार से मिलकर नाराजगी जाहिर की। कवाल चौकी इंचार्ज सुदेश राज ने ग्राम प्रधान से नाराजगी जताई। भाजपा के जिला उपाध्यक्ष सतीश खटीक ने कहा कि पुलिस को मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की गिरफ्तारी करनी चाहिए।

chat bot
आपका साथी