पॉलीथिन की जब्त, दुकानदारों पर जुर्माना

मुजफ्फरनगर : पॉलीथिन, प्लाटिक बैग के विरुद्ध चे¨कग अभियान चलाया गया। क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण बो

By JagranEdited By: Publish:Wed, 18 Jul 2018 11:14 PM (IST) Updated:Wed, 18 Jul 2018 11:14 PM (IST)
पॉलीथिन की जब्त, दुकानदारों पर जुर्माना
पॉलीथिन की जब्त, दुकानदारों पर जुर्माना

मुजफ्फरनगर : पॉलीथिन, प्लाटिक बैग के विरुद्ध चे¨कग अभियान चलाया गया। क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और नगरपालिका की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई को अंजाम दिया। कई दुकानों से बड़ी संख्या में पॉलीथिन जब्त कर दुकानदारों पर जुर्माना लगाया गया। छापेमारी अभियान से दुकानदारों में अफरातफरी मच गयी।

प्रदेश सरकार ने पॉलीथिन पर प्रतिबंध लगा दिया है। इसके लिए लोगों को जागरूक करने के साथ दुकानदारों के यहां जांच करने के निर्देश दिए गए हैं। इसको लेकर पालिका ने कार्रवाई शुरू कर दी है। नगर में पॉलीथिन के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। बुधवार को क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सहायक वैज्ञानिक डॉ. डीसी पांडे, अवर अभियंता विपुल कुमार, लैब असिस्टेंट सर्वेश कुमार तथा नगरपालिका के सफाई निरीक्षक संजय पुंडीर, रामकुमार ने संयुक्त रूप से नईमंडी क्षेत्र में पॉलीथिन जब्त करने का अभियान चलाया। इस दौरान कई दुकानों पर छापेमार कार्रवाई की गई, जिसमें पॉलीथिन की जांच करने के साथ दुकानदारों से स्टाक की जानकारी ली गई। चे¨कग में कई दुकानदारों पर पालिका की टीम ने कार्रवाई कर जुर्माना लगाया है। दुकानदारों से आठ हजार रुपये बतौर जुर्माना वसूला गया है। टीम की कार्रवाई से दुकानदारों में अफरातफरी की स्थिति रही।

chat bot
आपका साथी