लॉकडाउन के उल्लंघन पर चला पुलिस का डंडा

लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस का रवैया लगातार सख्त होता जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 12 Apr 2020 09:46 PM (IST) Updated:Sun, 12 Apr 2020 09:46 PM (IST)
लॉकडाउन के उल्लंघन पर चला पुलिस का डंडा
लॉकडाउन के उल्लंघन पर चला पुलिस का डंडा

मुजफ्फरनगर, जेएनएन। लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस का रवैया लगातार सख्त होता जा रहा है। रविवार को भी पुलिस ने जिलेभर में 43 लोगों के विरुद्ध लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज किया। सभी के विरुद्ध विभिन्न थानों में मुकदमे दर्ज कर एफआइआर की होम डिलीवरी कराई गई।

एसएसपी अभिषेक यादव ने बताया कि शहर कोतवाली में शहजाद पुत्र ईदू, विपुल त्यागी पुत्र अनिल त्यागी, नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के एजाज पुत्र सलीम, शमीम पुत्र इब्राहिम, अनवर पुत्र अनीस, फिरोज खान पुत्र मौ. हनीफ, छोटू पुत्र प्रताप सिंह, आरिफ पुत्र मौहर्रम हलीम थाना चरथावल क्षेत्र के शहनवाज पुत्र सलीम, वसीम पुत्र ताहिर, मुस्तकीम पुत्र घिस्सन, वसीम पुत्र तसलीम, अब्दुल सलाम पुत्र रियाज तथा थाना खतौली क्षेत्र के नफीस उर्फ पप्पू पुत्र अब्दुल सकूर, आजाद पुत्र मकसूद के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में कार्रवाई करते हुए मुकदमे दर्ज किए गए। उन्होंने बताया कि थाना शाहपुर, थाना ककरौली तथा थाना रतनपुरी क्षेत्र में लॉकडाउन के उल्लंघन पर कार्रवाई की गई।

25 लाख से अधिक का शमन शुल्क लगाया

एसएसपी ने बताया कि जिले में 2394 व्यक्तियों के विरुद्ध धारा-188 आइपीसी का उल्लंघन करने व कोरोना वायरस के संबन्ध में दिए गए निर्देशों का पालन न करने पर 505 मुकदमे दर्ज किए गए। वहीं 11557 वाहनों का चालान कर 25.53 लाख रुपये शमन शुल्क वसूला गया। चेकिग के दौरान 1077 वाहनों को सीज किया गया। डीएम-एसएसपी ने किया शहर का निरीक्षण

डीएम सेल्वा कुमारी जे व एसएसपी अभिषेक यादव ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण कर हालात का जायजा लिया। दोनों आला अधिकारी शाम के समय मीनाक्षी चौक, शिव चौक तथा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में पहुंचे और हालात की जानकारी लेते हुए ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों के बारे में जानकारी की।

chat bot
आपका साथी