विद्युत निगम ने चलाया अभियान, चोरी की एफआइआर दर्ज

खतौली में विद्युत निगम अधिकारियों ने नगर क्षेत्र में बिजली चोरी रोको अभियान चल

By JagranEdited By: Publish:Fri, 21 Jan 2022 09:52 PM (IST) Updated:Fri, 21 Jan 2022 09:52 PM (IST)
विद्युत निगम ने चलाया अभियान, चोरी की एफआइआर दर्ज
विद्युत निगम ने चलाया अभियान, चोरी की एफआइआर दर्ज

मुजफ्फरनगर, जेएनएन। खतौली में विद्युत निगम अधिकारियों ने नगर क्षेत्र में बिजली चोरी रोको अभियान चलाया। लगभग तीन से अधिक कालोनियों में चेकिग की गई। इस दौरान सात स्थानों पर विद्युत चोरी पकड़ी गई है, जिनके विरूद्ध एफआईआर दर्ज करने की कार्रवाई की गई।

उपखंड अधिकारी नरेंद्र कुमार गुप्ता ने बताया कि मोहल्ला सद्दिकनगर देवीदास, आलू मिल समेत कई कालोनियों में बिजली चोरी रोको अभियान चलाया गया, जिसके चलते सात घरों में दिन के समय में ही विद्युत चोरी पकड़ी गई है। इनके विरुद्ध एंटी थेफ्ट थाने में एफआइआर दर्ज कराई गई है। एसडीओ ने बताया कि पिछले एक सप्ताह से इन कालोनियों में तार टूटने और वोल्टेज कम व ज्यादा होने की शिकायत मिल रही थी, जिसके चलते मोहल्ला सद्दीकनगर व बालकराम कई लोगों के विद्युत मीटर भी फुंक गए थे। जांच में सामने आया कि मुख्य लाइनों पर चोरी से तार डालने के दौरान लाइनों में फाल्ट हुआ है। इससे वोल्टेज प्रभावित होने स्थिति उत्पन्न हुई। इसको लेकर भी विभाग कड़ी कार्रवाई करने की तैयारी कर रहा है। नगर समेत देहात में विद्युत चोरी रोकने के लिए अभियान चलाया जाएगा। अभियान में नगर क्षेत्रीय अवर अभियंता नरेश कुमार, लाइनमैन भोराज आदि शामिल रहे। विद्युत चोरी पकड़ने के अभियान से उपभोक्ताओं में खलबली मची रही।

सीनियर बालक-बालिका रेस प्रतियोगिता 26 को

मुजफ्फरनगर : उप क्रीड़ाधिकारी हरफूल सिंह ने बताया कि खेल निदेशालय लखनऊ के निर्देशानुसार जिला खेल कार्यालय द्वारा गणतंत्र दिवस पर 26 जनवरी को सीनियर बालक-बालिका पांच किमी. क्रास कंट्री रेस प्रतियोगिता सुबह नौ बजे चौधरी चरण सिंह स्पो‌र्ट्स स्टेडियम के खेल मैदान पर आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ी 25 जनवरी की सायं पांच बजे तक अपना नाम कार्यालय में अंकित करा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए उप क्रीड़ाधिकारी के मोबाइल नंबर पर भी संपर्क कर सकते हैं।-जासं

chat bot
आपका साथी