शांतिपूर्ण चुनाव को कसरत में जुटी पुलिस

सूबे में पंचायत चुनाव की आहट होते ही पुलिस ने कमर कस ली है। शासन की मंशा के अनुरूप पुलिस शांतिपूर्वक चुनाव संपन्न कराने के लिए मशक्कत में जुटी है। इसी क्रम में पुलिस गांव-गांव पहुंचकर पूर्व में हुए विवाद की कुंडली खंगाल रही है और चुनाव में गड़बड़ करने वालों को मुचलका पाबंद कर रही है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Jan 2021 11:05 PM (IST) Updated:Fri, 22 Jan 2021 11:05 PM (IST)
शांतिपूर्ण चुनाव को कसरत में जुटी पुलिस
शांतिपूर्ण चुनाव को कसरत में जुटी पुलिस

जेएनएन, मुजफ्फरनगर। सूबे में पंचायत चुनाव की आहट होते ही पुलिस ने कमर कस ली है। शासन की मंशा के अनुरूप पुलिस शांतिपूर्वक चुनाव संपन्न कराने के लिए मशक्कत में जुटी है। इसी क्रम में पुलिस गांव-गांव पहुंचकर पूर्व में हुए विवाद की कुंडली खंगाल रही है और चुनाव में गड़बड़ करने वालों को मुचलका पाबंद कर रही है।

एसएसपी अभिषेक यादव ने बताया कि जिले में पंचायत चुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। एक ओर जहां गांव में शांति समिति की बैठक आयोजित की जा रही है वहीं दूसरी ओर पुलिस चुनाव में पूर्व में हुए झगड़े की कुंडली खंगालने में जुटी है। झगड़े के पीछे क्या कारण रहा इसका पता लगाकर निराकरण किया जा रहा है। इसी क्रम में शहर समेत खतौली, मंसूरपुर, पुरकाजी, मीरापुर, मंसूरपुर, छपार, भोपा, रामराज समेत अन्य थानाक्षेत्रों में लोगों को मुचलका पाबंद करने की कार्रवाई की गई। पुलिस टीम गांव-गांव पहुंची और ग्रामीणों के साथ बैठक की। पूर्व में हुए विवाद की जानकारी ली और चुनाव में शरारत करने वालों को मुचलका पाबंद किया गया। एसएसपी ने बताया कि यदि कोई भी निरोधात्मक कार्रवाई की शर्तो का उल्लंघन करता है तो मुचलका पाबंद की राशि उससे बतौर जुर्माना वसूल की जाएगी। एसएसपी ने जिले के लोगों से कोई भी समस्या होने पर पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों को सूचना देने की अपील की है। शुरू हुआ शांति समिति की बैठकों का दौर

आगामी पंचायत चुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए पुलिस हर संभव प्रयास कर रही है। इसके चलते आलाधिकारियों के आदेश पर पुलिस गांव-गांव पहुंच रही है और ग्रामीणों के साथ बैठक कर रही है। पुलिस पूर्व में चुनाव के दौरान हुए विवाद की जानकारी लेकर चुनाव में शांतिपूर्वक मतदान करने की अपील कर रही है। संवेदनशील और अति संवेदनशील गांव पर नजर

जिले में ऐसे कई गांव है जहां पर पूर्व में चुनाव के दौरान संघर्ष हो चुका है। इतना ही नहीं कई वर्ष पूर्व भोपा थानाक्षेत्र के सीकरी गांव में चुनाव के दौरान दो पक्षों में जमकर संघर्ष हुआ था। इसके एक व्यक्ति की मौत हो गई थी, जबकि कई घायल हो गए थे। ऐसे गांव पर पुलिस विशेष नजर रख रही है और पल-पल की जानकारी ले रही है। पुलिस इन गांव में पहुंचकर लोगों को निर्भीक होकर मतदान करने की अपील कर रही है।

chat bot
आपका साथी