बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़

बुधवार की देर शाम कुतुबपुर गंग नहर पटरी पर पुलिस की बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया जबकि उसका साथी जंगल के रास्ते भाग निकला।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 04 Feb 2021 11:15 PM (IST) Updated:Thu, 04 Feb 2021 11:15 PM (IST)
बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़
बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़

जेएनएन, मुजफ्फरनगर। बुधवार की देर शाम कुतुबपुर गंग नहर पटरी पर पुलिस की बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया, जबकि उसका साथी जंगल के रास्ते भाग निकला।

गुरुवार की शाम पुलिस को सूचना मिली कि दो बदमाश एक बाइक पर सवार होकर खतौली से मीरापुर की ओर आ रहे हैं। पुलिस ने कुतुबपुर नहर पुल पर बदमाशों की घेराबंदी कर दी। पुलिस को एक बाइक आती दिखाई दी तो पुलिस ने बाइक को रोकने का इशारा किया। बाइक सवार बदमाशों ने फायर करते हुए बाइक को कुतुबपुर गंग नहर पटरी की ओर दौड़ा ली। पुलिस ने बदमाशों का पीछा किया तो बदमाश बाइक से उतर कर फायर करते हुए जंगल की ओर भाग लिए। जवाबी फायरिग में पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश सोनू पुत्र राजवीर निवासी गांव भोकरहेड़ी थाना भोपा घायल हो गया। पुलिस को बदमाश के कब्जे से बाइक, तमंचा, कारतूस तथा मोबाइल मिला। पुलिस के अनुसार पूछताछ में बदमाश में एक माह पूर्व गांव शिवपुरी में हुई चोरी की घटना को करना स्वीकार किया। इंस्पेक्टर संतोष त्यागी ने बताया कि पकड़ा गया बदमाश बेहद शातिर है तथा इसके विरुद्ध लूट व चोरी के एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने घायल बदमाश को जानसठ चिकित्सालय भिजवा दिया तथा फरार बदमाश की तलाश में काम्बिग की। शिवपुरी गांव में की थी चोरी

एक माह पूर्व चोरों ने शिवपुरी गांव निवासी श्रीभगवान शर्मा के घर से करीब दो लाख के जेवरात व तीन हजार की नकदी चोरी की थी। जिसके बाद से पुलिस चोरों की तलाश में जुटी हुई थी। घटना के एक माह बाद पुलिस चोरों तक पहुंच सकी। पुलिस के अनुसार शेष आरोपितों को भी शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी