मुजफ्फरनगर में पुलिस मुठभेड़ में 25 हजारी घायल, सिपाही भी जख्मी Muzaffarnagar News

मुजफ्फरनगर के मोरना में गुरुवार की रात को पुलिस मुठभेड़ में 25 हजारी बदमाश गोली लगने से घायल हो गया जबकि उसका साथी पुलिस पर फायरिंग करते हुए फरार हो गया।

By Prem BhattEdited By: Publish:Fri, 15 Nov 2019 10:28 AM (IST) Updated:Fri, 15 Nov 2019 10:28 AM (IST)
मुजफ्फरनगर में पुलिस मुठभेड़ में 25 हजारी घायल, सिपाही भी जख्मी Muzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर में पुलिस मुठभेड़ में 25 हजारी घायल, सिपाही भी जख्मी Muzaffarnagar News

मुजफ्फरनगर, जेएनएन। मोरना में बिहारगढ़ मार्ग पर गुरुवार की रात को पुलिस मुठभेड़ में 25 हजारी बदमाश गोली लगने से घायल हो गया जबकि उसका साथी पुलिस पर फायरिंग करते हुए भाग गया। इस दौरान एक सिपाही भी गोली लगने से जख्मी हो गया। थाना प्रभारी निरीक्षक एमएस गिल ने बताया कि शुकतीर्थ पुलिस चौकी प्रभारी जगपाल सिंह गुरुवार की रात्रि पुलिस टीम के साथ गश्त पर थे। मोरना के बिहारगढ़ मार्ग पर दो संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिए,पुलिस ने उन्हें रुकने को कहा दो दोनों ने पुलिस को देखते हुए फायरिंग शुरू कर दी।

फायरिंग करते हुए खेतों में हुआ गायब

पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की जिसमें एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया जबकि दूसरा बदमाश पुलिस पर फायरिंग करते हुए खेतों में भाग गया। इस दौरान गोली लगने से सिपाही लोकेंद्र भी जख्मी हो गया। पूछताछ में घायल बदमाश ने अपना नाम डैनी गांव इनामपूरा थाना मंडावर जिला बिजनोर बताया वह भागने वाले का नाम ओमप्रकाश उर्फ ओमा बताया। पुलिस ने बदमाश के कब्जे से तमंचा कारतूस वह चोरी के जेवरात बरामद किए। सूचना पर पहुचे सीओ भोपा राम मोहन शर्मा ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी पर 25 हजार का इनामी है जो छछरौली व कस्बा भोकरहेड़ी में हुई चोरियों की घटनाओं में भी वांछित चल रहा थे। 

chat bot
आपका साथी