गैंगस्टर एक्ट के फरार वारंटी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

छपार में गैंगस्टर एक्ट के मामलें में फरार चल रहे वारंटी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपित का पुलिस ने चालान कर दिया। छपार पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के फरार वारंटी अखिलेश त्यागी पुत्र बाबूराम त्यागी निवासी छपार को उसके घर से ही गिरफ्तार कर लिया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 05 Apr 2021 12:07 AM (IST) Updated:Mon, 05 Apr 2021 12:07 AM (IST)
गैंगस्टर एक्ट के फरार वारंटी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
गैंगस्टर एक्ट के फरार वारंटी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

जेएनएन, मुजफ्फरनगर। छपार में गैंगस्टर एक्ट के मामलें में फरार चल रहे वारंटी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपित का पुलिस ने चालान कर दिया। छपार पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के फरार वारंटी अखिलेश त्यागी पुत्र बाबूराम त्यागी निवासी छपार को उसके घर से ही गिरफ्तार कर लिया। उपनिरीक्षक राजीव शर्मा ने बताया कि छपार निवासी अखिलेश को आपराधिक गतिविधियों में लिप्त पाए जाने गैंगस्टर एक्ट में निरुद्ध किया गया था। वह काफी समय से न्यायालय से फरार चल रहा था। न्यायालय से वारंट जारी होने पर शनिवार को पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। उसे गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक राजीव शर्मा, कांस्टेबल शिवम चौधरी व गौरव आदि मौजूद रहे। मारपीट में दोनों पक्षों की रिपोर्ट दर्ज

जेएनएन, मुजफ्फरनगर। छपार के तेजलहेड़ा में कहासुनी के चलते दो पक्ष लाठी-डंडे लेकर आमने-सामने आ गए। दोनों ओर से हुई मारपीट में दो व्यक्ति घायल हो गए। पुलिस ने दोनों ओर से मुकदमा दर्ज कर लिया है। प्रभारी निरीक्षक यशपाल सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के तेजलहेड़ा गांव में बीते 24 मार्च को कहासुनी हो गई, जिसके चलते दोनों पक्ष के आधा दर्जन से अधिक आरोप लाठी-डंडे लेकर आमने-सामने आ गए। दोनो ओर से जमकर मारपीट हुई, जिसमें सुशील व संजय लहूलुहान हो गए। घटना के दस दिनों बाद पुलिस ने संजय, संदीप, धमेंद्र व दूसरी ओर से कुलदीप, गुड्डू व सुशील के विरुद्ध घर में घुसकर मारपीट करने का मुकदमा दर्ज कर लिया है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि शीघ्र ही सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। कार चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज

जेएनएन, मुजफ्फरनगर। छपार कस्बे में कार की टक्कर से एक बुजुर्ग की मौत हो गई। स्वजन ने अज्ञात कार चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। छपार थाना क्षेत्र के छपरा गांव निवासी वेदपाल सिंह शनिवार को छपार पेट्रोल पम्प पर बाइक में पेट्रोल भरवाने जा रहे थे। छपार में नेशनल हाईवे-58 पर पीएनबी के पास पीछे से तेज गति से आ रही कार की टक्कर से मौत हो गई। चालक कार छोड़कर भाग गया। रविवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद गांव पहुंचे शव का स्वजन ने अंतिम संस्कार कर दिया। मृतक के पुत्र विकल्प ने अज्ञात कार चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। जिला बदर को पकड़ा

जेएनएन, मुजफ्फरनगर। पुरकाजी में जिला बदर होने के बावजूद क्षेत्र में घूम रहे आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। प्रभारी निरीक्षक देशराज सिंह ने बताया कि धमात निवासी कुलदीप पुत्र बाबूराम जिला बदर है। पुलिस ने उसे धमात पुल के पास से पकड़ लिया। बताया कि आरोपित का गुंडा अधिनियम के तहत चालान कर दिया गया। सड़क पर भिड़े

जेएनएन, मुजफ्फरनगर। पुरकाजी पुलिस के अनुसार कस्बा निवासी दिलशाद व अर्जुन सड़क पर झगड़ा कर रहे थे। सूचना पर पुलिस दोनों को पकड़कर थाने ले गई। समझौता नहीं हो पाने पर पुलिस ने दोनों का चालान कर दिया। रायफल चोरी का मुकदमा दर्ज

जेएनएन, मुजफ्फरनगर। प्रेमपुरी निवासी ब्रह्मसिंह ने कोर्ट के आदेश पर शहर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि बीते साल आठ अगस्त को चोरों ने उसकी लाइसेंसी रायफल चोरी कर ली थी। उसने पुलिस को तहरीर दी थी, लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की थी। पुलिस के रिपोर्ट दर्ज न करने के कारण उसने कोर्ट की शरण ली। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

chat bot
आपका साथी