बीटेक, एमबीए पास डोडा सप्लायर दबोचे

लग्जरी गाड़ी में करते थे डोडे की मार्के¨टग।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 04 Nov 2018 11:35 PM (IST) Updated:Sun, 04 Nov 2018 11:35 PM (IST)
बीटेक, एमबीए पास डोडा सप्लायर दबोचे
बीटेक, एमबीए पास डोडा सप्लायर दबोचे

मुजफ्फरनगर : ढाबों पर डोडा सप्लाई करने जा रहे दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से 40 किलो डोडा पोस्त और एक लग्जरी कार बरामद की है। दोनों आरोपी हाइवे व अन्य स्थानों पर स्थित ढाबों पर डोडा सप्लाई करते थे।

एसएसपी सुधीर कुमार ¨सह ने पुलिस लाइन में प्रेस वार्ता में बताया कि थाना प्रभारी मीरापुर मनोज चौधरी ने मय टीम शनिवार को मुखबिर की सूचना पर मीरापुर टूटी पुलिया पर चे¨कग अभियान चलाया। इस दौरान करीब 4.30 बजे अभियुक्त रजत चौधरी पुत्र लोकेन्द्र ¨सह निवासी गांव भूड़पुर थाना भावनपुर मेरठ तथा अनुज पुत्र जगदीश निवासी मो. कावली गेट कस्बा व थाना मवाना जिला मेरठ मय इटियोस गाड़ी के गिरफ्तार किया। बताया कि अभियुक्तों के कब्जे से 40 किलो डोडा पोस्त बरामद हुआ। बताया कि इस संबंध में एनडीपीएस एक्ट के तहत थाना मीरापुर में मुकदमा दर्ज किया गया। बताया कि दोनों अभियुक्तों को पकड़ने में थाना प्रभारी मीरापुर, दारोगा जितेन्द्र ¨सह, विनोद कुमार, समय ¨सह, हैड कां. रामकुमार, संजय कुमार, कां. धर्मेंद्र आदि शामिल रहे। उच्चशिक्षित हैं दोनों आरोपित

40 किलो डोडा पोस्त के साथ दबोचे गए रजत के पास एमबीए मार्के¨टग तथा लोकेन्द्र के पास बीटेक की डिग्री है। दोनों नौकरी भी करते थे। एसएसपी ने बताया कि नौकरी में अपेक्षाकृत आय न होने पर दोनों ने डोडा सप्लाई का काम शुरू किया। स्वाद के लिए खाने में मिलाया जाता था डोडा

पकड़े गए डोडा सप्लायरों ने बताया कि वे हाईवे तथा अन्य मार्गों पर स्थित ढाबों पर डोडा पाउडर सप्लाई करते थे। एसएसपी के मुताबिक बदमाशों ने पूछताछ में बताया कि ढाबा संचालक डोटा पोस्त खाने में मिलाते थे, जिससे खाने का स्वाद तो बेहतर हो ही जाता था। ग्राहक भी बार-बार आकर खाना खाते थे। कोई उन पर शक ने करे इसलिए दोनों अभियुक्त लग्जरी गाड़ी से डोडा सप्लाई करते थे।

chat bot
आपका साथी