मुठभेड़ के बाद पुलिस ने दबोचे चार लुटेरे

पुलिस ने हाईवे पर लग्जरी कारों में बैठकर लूट आदि की घटनाओं को अंजाम देने वाले चार शातिर बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से मोबाइल और अवैध हथियार बरामद किए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Feb 2020 12:38 AM (IST) Updated:Fri, 14 Feb 2020 06:06 AM (IST)
मुठभेड़ के बाद पुलिस ने दबोचे चार लुटेरे
मुठभेड़ के बाद पुलिस ने दबोचे चार लुटेरे

मुजफ्फरनगर, जेएनएन। पुलिस ने हाईवे पर लग्जरी कारों में बैठकर लूट आदि की घटनाओं को अंजाम देने वाले चार शातिर बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से मोबाइल और अवैध हथियार बरामद किए हैं।

रिजर्व पुलिस लाइन में प्रेस वार्ता कर एसपी सिटी सतपाल अंतिल ने बताया कि थाना मंसूरपुर पुलिस संदिग्ध वाहन व व्यक्तियों की रेंडम चेकिग में जुटी थी। पुलिस चौकी राखी पब्लिक स्कूल पर चेकिग के दौरान करीब 11 बजे शाहपुर की ओर से आने वाली स्कूटी व होंडा अकार्ड कार में सवार बदमाशों को पुलिस ने रुकने का इशारा किया। कार सवार बदमाशों ने पुलिस फायरिग शुरू कर दी। पुलिस टीम ने साहस का परिचय देते हुए स्कूटी चालक और कार सवारों को दबोच लिया।

ये पकड़े गए चारों बदमाश

एसपी सिटी ने बताया कि स्कूटी चालक सचिन निवासी गली नं दो गौशाला फाटक गऊपुरी थाना विजयनगर जनपद गाजियाबाद व होंडा अकार्ड कार में सवार अभियुक्त नवीन निवासी पुराना विजयनगर जनपद गाजियाबाद, अमित शर्मा निवासी ग्रां डूंगरा जाट थाना जहांगीराबाद जनपद बुलंदशहर, उदय सिंह उर्फ करन उर्फ लाला पुत्र प्रताप सिंह निवासी ग्रीन होटल ग्रीन बेल्ट बहरामपुर थाना विजयनगर को मुठभेड़ के बाद दबोचा गया।

बदमाश ऐसे करते हैं चोरी व लूट

पुलिस के अनुसार पकड़े गए बदमाश काफी शातिर हैं। सभी बदमाश एनएच-58 पर होंडा अकार्ड कार से रात के समय जगह-जगह आराम के लिए रुके चालकों व परिचालकों के खड़े ट्रकों की बैट्रियां चोरी करने के साथ अन्य सामान की लूटपाट करते थे। पहचान छिपाने के लिए कार पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर अपराध करते थे। फर्जी आधार कार्ड की सहायता से होटल में ठहरते थे, ताकि उनकी पहचान सामने न आ सके।

तीन बड़ी वारदात कुबूलीं

तीनों बदमाशों ने लूट की तीन बड़ी घटनाओं को अंजाम देना कुबूल किया। एसपी सिटी ने बताया कि 18 नवंबर को थाना रतनपुरी के बड्सू राजवाहा के पास बाइक सवार से 2400 रुपये, मोबाइल व अन्य कागजात तथा 29 सितंबर को थाना नई मंडी क्षेत्र जानसठ रोड स्थित कृषि दवाइयों की फैक्ट्री से बैट्री व अन्य सामान भी उक्त बदमाशों ने ही लूटा था। पांच फरवरी 2020 को थाना छपार क्षेत्र के बरला में इंडियन आयल पेट्रोल पंप के पास खड़े ट्रक से बैट्रा भी उक्त बदमाशों ने ही चुराया था।

ये हुई बदमाशों से बरामदगी

पुलिस ने दबोचे गए बदमाशों से दो तमंचे, तीन कारतूस, दो नाजायज चाकू, चार फर्जी आधार कार्ड, दो तार कटर व पाना चाबी, छह मोबाइल, एक हजार रुपये नगद, एक होंडा अकार्ड कार मय फर्जी नंबर प्लेट व एक स्कूटी बरामद की। एसपी सिटी ने थाना प्रभारी मनोज कुमार चाहल व टीम को 10 हजार का पुरस्कार देने की घोषणा की।

chat bot
आपका साथी