न्यायिक अधिकारियों, अधिवक्ताओं ने ली मतदान करने की शपथ

राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में शहर में न्यायिक अधिकारियों और अधिवक्ताओं ने मतदान की शपथ ली। न्यायालय परिसर हाल में जिला जज ने न्यायिक अधिकारियों को शपथ ग्रहण कराई। जबकि जिला बार व सिविल एसोसिएशन में भी अधिवक्ताओं ने मतदाता दिवस पर शपथ ग्रहण की।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Jan 2020 12:14 AM (IST) Updated:Sat, 25 Jan 2020 06:08 AM (IST)
न्यायिक अधिकारियों, अधिवक्ताओं ने ली मतदान करने की शपथ
न्यायिक अधिकारियों, अधिवक्ताओं ने ली मतदान करने की शपथ

मुजफ्फरनगर, जेएनएन। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में शहर में न्यायिक अधिकारियों और अधिवक्ताओं ने मतदान की शपथ ली। न्यायालय परिसर हाल में जिला जज ने न्यायिक अधिकारियों को शपथ ग्रहण कराई। जबकि जिला बार व सिविल एसोसिएशन में भी अधिवक्ताओं ने मतदाता दिवस पर शपथ ग्रहण की।

शुक्रवार को उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशों के अनुपालन में जिला जज एसके पचौरी के निर्देशन में विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से कम्यूनिटी दीवानी न्यायालय परिसर में न्यायिक अधिकारियों को शपथ ग्रहण कराई गई। जिसके बाद जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव मुकीम अहमद ने जिला कारागार में भी कैदियों को शपथ दिलाई। सिविल बार एसोसिएशन के सभागार में भी राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर अधिवक्ताओं को शपथ दिलाई गई। एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेश चंद गुप्ता ने अध्यक्षता की जबकि संचालन महासचिव सतेन्द्र कुमार ने किया। रामबीर सिंह, उपाध्यक्ष सिविल बार अशोक कुमार कुशवाहा, बिजेन्द्र प्रताप, रीटा चौधरी, अनुराग त्यागी, मनोज त्यागी, धीरेन अग्रवाल, गौरव मलिक, अखिल अग्रवाल, आदेश सैनी आदि शामिल रहे। जिला बार संघ के तत्वावधान में फैंथम हाल में अधिवक्ताओं ने शपथ ग्रहण की। बार संघ अध्यक्ष नसीर हैदर काजमी, महासचिव प्रदीप कुमार मलिक, नीरजकांत मलिक, लक्ष्मीनारायण शर्मा, मनु मलिक, ओंकार सिंह, जिनेंद्र जैन, ब्रजपाल डबास आदि शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी