'पाकिस्तान मुर्दाबाद' से गूंजा नगर

शहीदों की आत्मा की शांति को किया यज्ञ। भाकियू तोमर ने फूंका पाकिस्तान का पुतला।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Feb 2019 11:51 PM (IST) Updated:Mon, 18 Feb 2019 11:51 PM (IST)
'पाकिस्तान मुर्दाबाद' से गूंजा नगर
'पाकिस्तान मुर्दाबाद' से गूंजा नगर

खतौली : बीआरसी भैंसी पर पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों की आत्मा की शांति के लिए यज्ञ किया गया। भाकियू जिलाध्यक्ष, ग्राम प्रधान व ग्रामीणों ने गायत्री मंत्र के बीच आहुति दी। स्कूली बच्चों ने जुलूस निकालकर गुस्से का इजहार किया। भारत माता की जय, पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए। बच्चों के नारों से नगर गूंज उठा। उधर, भैंसी मेन रोड पर भाकियू तोमर के कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान व आतंकवाद का पुतला फूंका।

भैंसी गांव स्थित बीआरसी पर सोमवार को शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए यज्ञ किया गया। शिशु शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज, श्रीराज पब्लिक स्कूल मूलचंद विहार व लार्ड कृष्णा जूनियर हाईस्कूल, टैगोर पब्लिक स्कूल, बालकुंज स्कूल, एमएलएम पब्लिक स्कूल व एफएफ पब्लिक स्कूल के बच्चों ने पुलवामा हमले के विरोध में काली पट्टी बांधकर जुलूस निकाला। जुलूस आर्य समाज मंदिर से शुरू होकर मेन रोड, इंदिरा मूर्ति, जानसठ तिराहा होने नगर पालिका परिषद में संपन्न हुआ। बच्चों ने भारत माता की जय, पाकिस्तान मुर्दाबाद व शहीदों का बलिदान नहीं जाएगा बेकार, आदि नारे लगाए। भैंसी गांव में मेन रोड पर भाकियू तोमर के ब्लॉक अध्यक्ष विशाल अहलावत के नेतृत्व में पाकिस्तान व आतंकवाद का पुतला फूंका। आतंकी हमले पर रोष प्रकट किया। पुतला फूंकने वालों में विनय अहलावत, अमित अहलावत, दीपक, अनुज, राहुल, बूटी, रोहित, जयबीर, भूपेंद्र व आजाद आदि मौजूद रहे। बुआड़ा कलां में ग्रामीणों ने पाकिस्तान व आतंकवाद का पुतला जलाया। पाकिस्तान व आतंकियों को सबक सिखाने की मांग की। कंवर ¨सह, रमेश, विजेंद्र, दीपक, गो¨वद, शिवम, अनुज, मनुराज, पुनीत, हरिस्वरूप, नरेश व अमित आदि मौजूद रहे। आइएमए ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की। डॉ. प्रदीप राजवंशी, मुकेश ¨सघल, नितिन, अंकुर शर्मा, यशपाल, सुरेशचंद शर्मा आदि आतंकी घटना आक्रोश जताया। जमीयत उलेमा तहसील खतौली ने आतंकी हमले को कायरतापूर्ण बताया। मौलाना अब्बास की अध्यक्षता में हुई मी¨टग में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। जवानों पर किए बुजदिलाना हमले की पुरजोर मजम्मत की गई। तहसील सदर मौलाना सैयद असद ने सैनिकों की शहादत पर कहा हम सब दुखी हैं। शहीद जवानों के परिवारों के गम में बराबर के शरीक हैं। इस हमले के जिम्मेदारों के सबक सिखाया जाए और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में ऐसी कायरता की हरकत न हो। मी¨टग में मौलाना मुदस्सिर, हाजी यूसुफ, अकील अहमद, एहतरामुलहक, मौ. इकराम, अनीस, जहीरुद्दीन, जफर इकबाल, मौलाना इमरान, नदीर व अमीर आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी