अभिनंदन की रिहाई व वंदन को चहुंओर जश्न

विभिन्न संगठनों ने बांटी मिठाई गूंजे जिदाबाद के नारे। पूर्व सैनिकों व उनके परिवारों ने शहर में निकाला शौर्य जुलूस।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 01 Mar 2019 11:36 PM (IST) Updated:Fri, 01 Mar 2019 11:36 PM (IST)
अभिनंदन की रिहाई व वंदन को चहुंओर जश्न
अभिनंदन की रिहाई व वंदन को चहुंओर जश्न

मुजफ्फरनगर : विंग कमांडर अभिनंदन की रिहाई और वंदन को लेकर शहर में चहुंओर जश्न मनाया गया। विभिन्न राजनीतिक दलों व संगठनों के कार्यकर्ताओं ने मिठाई बांटी और हिदुस्तान जिदाबाद, भारतीय सेना जिदाबाद, पाकिस्तान मुर्दाबाद आदि नारे लगाए। पूर्व सैनिकों व उनके परिवारों ने शहर में शौर्य जुलूस निकाला।

भारतीय विमान क्रैश होने के बाद वायुसेना के कमांडर अभिनंदन पैराशूट से पाकिस्तान की सीमा में चले गए थे। जिसे पाक सैनिकों ने पकड़ लिया था। इस पर दोनों देशों में तनाव बढ़ रहा था। शुक्रवार को बिना शर्त रिहाई को लेकर सुबह से ही लोग टीवी के सामने जमे हुए थे। जैसे ही लोगों को टीवी, वाट्सएप पर खबर मिली कि कमांडर अभिनंदन की रिहाई हो गयी है, उसी समय शहर में जश्न का माहौल हो गया। शिवसेना, हिदू शक्ति दल, क्रांति दल आदि संगठनों ने शिवचौक पर मिठाई बांटी।

विग कमांडर की रिहाई पर सपा के प्रदेश सचिव एवं पूर्व मंत्री शबाब जैदी के नेतृत्व में अंसारी रोड पर मिठाई बांटकर खुशी जताई गई। खुशी जताने वालों में राजेन्द्र शर्मा, मुकुल शर्मा, जितेन्द्र बालियान, जितेन्द्र शर्मा, शादाब जैदी, हसन रजा, हज्मी अली आदि मौजूद रहे। पाकिस्तान द्वारा शाम को अभिनंदन की रिहाई होने पर विभिन्न हिदू संगठनों व राजनीतिक लोगों ने मिठाई बांटकर जश्न मनाया। शिवचौक पर अखिल भारत हिदू महासभा और हिदू जन कल्याण ट्रस्ट ने पांचवां विशाल भगवती जागरण शिवचौक पर आयोजित किया। गणपति जागरण मंडल के कलाकारों ने मां भगवती का गुणगान किया। एसपी सिटी, एडीएम तथा सीओ सिटी ने दीप प्रज्ज्वलित किया।

पूर्व सैनिकों ने सैकड़ों पूर्व सैनिकों व उनके परिवारों ने सेना एवं सरकार की इस कार्यवाही का समर्थन करते हुए शौर्य जुलूस निकाला। जुलूस सोल्जर बोर्ड से शुरू होकर शहर के मुख्य मार्गों से होता हुआ सोल्जर बोर्ड पर आकर संपन्न हुआ। यशपाल, महेश चौहान, हरिलाल कौशिक, धर्मपाल सिंह, राजेन्द्र राठी, अजय अग्रवाल, संतोष शर्मा, हरपाल सिंह, नियाजुद्दीन, तेजपाल सिंह, राजवीर वर्मा, जयप्रकाश त्यागी, राजवीर मोगा, योगेन्द्र सिंह, हरबीर सिंह, विक्रम सिंह, राजकुमार, राकेश देवी, धर्मवती आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी