अजीम की हत्या से परिवार में मचा कोहराम

चार बहनों का इकलौता भाई था अजीम पिता की हो चुकी मौत। मामा की बीमारी का बहाना बना भैंसवाल ले गए थे आरोपित।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Mar 2019 12:04 AM (IST) Updated:Sun, 17 Mar 2019 12:04 AM (IST)
अजीम की हत्या से परिवार में मचा कोहराम
अजीम की हत्या से परिवार में मचा कोहराम

मुजफ्फरनगर : शहर की कांशीराम कालोनी निवासी अजीम की हत्या की खबर से परिजनों में कोहराम मचा है। इकलौते भाई की हत्या की खबर सुनते ही अजीम की दोनों बड़ी बहनें बेहोश होकर गिर पड़ी। मां सहित दोनों छोटी बहनों का भी बुरा हाल हो गया। शनिवार शाम जैसे ही अजीम का शव खालापार स्थित उसकी ननिहाल पहुंचा तो माहौल गमगीन हो गया।

थाना सिविल लाइन क्षेत्र के आवास विकास स्थित कांशीराम कालोनी निवासी अजीम टैक्सी चलाकर परिवार का पेट पाल रहा था। अजीम के पिता मो. नईम का दो वर्ष पूर्व बीमारी के चलते निधन हो गया था। तब से परिवार की जिम्मेदारी अजीम पर ही आ गई थी। इकलौता भाई होने के कारण चारों बहनों का लाड़ अजीम पर था। घर में एकमात्र कमाने वाला होने के कारण अजीम अपनी मां की आंख का तारा बना हुआ था। शुक्रवार को पड़ोसी व कांशीराम कालोनी निवासी शिवम पुत्र नेत्रपाल अजीम के घर आया था। शामली जिले के भैंसवाल गांव में मामा की तबीयत खराब बताकर गाड़ी लेकर चलने की बात कहते हुए उसे साथ ले गया था, जहां उसकी हत्या कर शव एक जंगल में फेंक दिया गया। शनिवार रात शामली में पोस्टमार्टम के बाद अजीम का शव खालापार स्थित उसके मामा गुलजार क्रेन वालों के घर पहुंचा। जिसके बाद खालापार के कब्रिस्तान में शव सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया। मेरठ में पकड़े गए हत्यारोपित

अजीम अपने पड़ोसी शिवम को गाड़ी में बैठाकर ले चला तो रास्ते में उसने एक अन्य साथी को गाड़ी में बैठा लिया। तीनों पहले शामली जिले के गढ़ीपुख्ता थानांतर्गत भैंसवाल गांव पहुंचे, जहां दोनों ने अजीम की हत्या कर उसका शव गांव के जंगल में छिपा दिया। जिसके बाद शिवम व उसका दूसरा साथी मेरठ के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक पार्किंग में गाड़ी खड़ा कर जा रहे थे तो पार्किंग ठेकेदार ने शक होने पर उन्हें रोकने का प्रयास किया। जिस पर दोनों वहां से भागने लगे तो उन्हें दबोच लिया गया। पुलिस पूछताछ में दोनों ने अजीम की हत्या की बात स्वीकार करते हुए लूटा गया उसका मोबाइल व पर्स भी पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने अजीम का मोबाइल ऑन किया तो उसकी माता का फोन उस पर पहुंचा। जिसके बाद घरवालों को अजीम की हत्या की जानकारी हुई। नशीला जूस पिलाकर मारी गोली

अजीम की हत्या की बात सुनकर परिजन शुक्रवार रात ही मेरठ के थाना सदर के लिए रवाना हो गए। अजीम के मामा गुलजार का कहना है कि मेरठ पुलिस द्वारा हिरासत में लिए गए शिवम ने बताया कि उसने अजीम से 45 हजार रुपये उधार लिये हुए थे। जिनकी वापसी का दबाव अजीम उस पर बना रहा था, इसलिए रुपये अदा करने से बचने के लिए उसने उसकी हत्या की योजना बनाई। बताया कि भैंसवाल ले जाकर पहले अजीम को नशीली गोली जूस में मिलाकर दी गई। जब वह थोड़ा बेहोश हुआ तो उसकी कनपटी से सटाकर तमंचे से गोली मार दी गई और चाकुओं से गोदकर उसकी हत्या कर दी। जिसके उपरांत भैंसवाल स्थित जंगल में उसके शव को छिपा दिया गया।

chat bot
आपका साथी