मीटर रीडर से बाइक, मोबाइल व नकदी लूटी

खतौली : रेललाइन के पास गंगनहर-बुआड़ा मार्ग पर रविवार सुबह तीन बदमाशों ने भोखरहेड़ी जा र

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Jan 2019 11:14 PM (IST) Updated:Sun, 13 Jan 2019 11:14 PM (IST)
मीटर रीडर से बाइक, मोबाइल व नकदी लूटी
मीटर रीडर से बाइक, मोबाइल व नकदी लूटी

खतौली : रेललाइन के पास गंगनहर-बुआड़ा मार्ग पर रविवार सुबह तीन बदमाशों ने भोखरहेड़ी जा रहे पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लि. के मीटर रीडर को आतंकित कर उससे बाइक, नकदी, दो मोबाइल और बि¨लग मशीन लूट ली। पुलिस ने बदमाशों की तलाश में कां¨बग की, लेकिन वे हाथ नहीं लग सके। सीओ ने घटनास्थल पर पहुंचकर पीड़ित से जानकारी ली।

चांदसमंद गांव निवासी मोहित पुत्र बिजेंद्र ऊर्जा निगम में री¨डग का कार्य करता है। उसकी ड्यूटी निरमाना बिजलीघर पर है। वह भोखरहेड़ी क्षेत्र में मीटर री¨डग करता है। रविवार सुबह वह बि¨लग मशीन व नकदी लेकर बाइक से जा रहा था। बुआड़ा फाटक से आगे रेल ट्रैक के पास खड़े बदमाश ने उस पर पत्थर फेंका। जैसे ही उसने देखने के लिए बाइक रोकी, तीन बदमाशों ने उसे घेर लिया और आतंकित कर बाइक, दो मोबाइल, बि¨लग मशीन और 15 हजार की नकदी लूट ली। लुटेरे गंगनहर के रास्ते से भाग गए तो उसने पुलिस व परिजनों को वारदात की जानकारी दी। पुलिस ने घटनास्थल पर बदमाशों की तलाश में कां¨बग की, पर सुराग नहीं लग सका। चांदसमंद के ग्रामीण और परिचित भी वारदातस्थल पर पहुंचे। सीओ डॉ. राजीव कुमार ¨सह घटनास्थल पर पहुंचे और मोहित से वारदात की जानकारी ली। बदमाशों को जल्द गिरफ्तार करने का भरोसा दिया। मोहित ने बताया कि उसे कंपनी से मिला मोबाइल भी बदमाश लूट ले गए। उसमें मीटर रीडरों के क्षेत्र में लोकेशन पर जाने के लिए कंपनी ने जीपीएस लगवाया है। पुलिस मोबाइल नंबर से बदमाशों की धरकपड़ में जुटी है।

chat bot
आपका साथी