मेजबान टीम को हरा मेरठ 31 रनों से विजयी

। वहीं मैदान में बल्लेबाजी करने उतरे मुजफ्फरनगर के खिलाड़ियों ने 200 रनों का पीछा करते हुए स्टेडियम की टीम 20 ओवरों में 3 विकेट पर मात्र 16

By JagranEdited By: Publish:Sun, 08 Dec 2019 09:42 PM (IST) Updated:Sun, 08 Dec 2019 09:42 PM (IST)
मेजबान टीम को हरा मेरठ 31 रनों से विजयी
मेजबान टीम को हरा मेरठ 31 रनों से विजयी

मुजफ्फरनगर, जेएनएन। अंतर जिला टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच रविवार को चौधरी चरणसिंह स्पो‌र्ट्स स्टेडियम में हुआ। जिसमें मेरठ क्रिकेट एसोसिएशन टीम ने मुजफ्फरनगर स्टेडियम की टीम को 31 रनों से हरा दिया। विजेता टीम को 21 हजार और उपविजेता को 15000 की नकद राशि और ट्रॉफी से सीओ नई मंडी हरिश भदौरिया ने सम्मानित किया।

रविवार को मैच की शुरुआत मेरठ ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी के निर्णय से की। प्रदेश की सीनियर टी-20 टीम खिलाड़ी हरदीप और अंकुर मलिक के तेजतर्रार बल्लेबाजी की बदौलत मेरठ टीम ने छह विकेट के खोकर 20 ओवर में 199 रन बनाए। इसमें हरदीप ने 61 रन 28 गेंदों पर प्राप्त किए। वहीं अंकुर ने भी 57 रन 32 गेंदों पर बनाकर अपनी टीम को सुरक्षित किया। वहीं, हरदीप से चार और अंकुर ने तीन छक्के टीम के लिए बड़ा योगदान बने। वहीं, गेंदबाजी में मुजफ्फरनगर के नागेंद्र और अनुज को 2-2 तथा विवेक और यश को 1-1 विकेट झटका। वहीं मैदान में बल्लेबाजी करने उतरे मुजफ्फरनगर के खिलाड़ियों ने 200 रनों का पीछा करते हुए स्टेडियम की टीम 20 ओवरों में तीन विकेट पर मात्र 168 रनों में ही सिमट गई। मेरठ क्रिकेट एसोसिएशन की टीम ने फाइनल मैच 31 रनों से जीत लिया। स्टेडियम के बल्लेबाज अर्पित ने 47, आयुष ने 41, और स्पर्श ने 34 रन बनाकर अपनी टीम को योगदान दिया। मेरठ के गेंदबाज कार्तिक को दो और अंकुर को एक विकेट मिला। मैच में अंपायर की भूमिका रवि कौशिक और स्कोरर आदिल, हरीश और निलांश रहे। मेरठ टीम को विजेता बनने पर 21 हजार रुपये और उप विजेता टीम को 15 हजार रुपये का नकद पुरस्कार दिया गया। टूर्नामेंट में सर्वाधिक 166 रन बनाने वाले मेरठ के हरदीप को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज व सात विकेट लेने वाले मुजफ्फरनगर स्टेडियम के यश को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज और टूर्नामेंट में 140 रन और 4 विकेट लेने वाले मेरठ के प्रशांत को मैन ऑफ द सीरीज को खिताब मिला। टूर्नामेंट में डा. हेमंत, रोहित चौधरी, तरुण गुप्ता, संदीप गुप्ता आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी