त्योहारी सीजन में पूर्ण लॉकडाउन सफल

त्योहारी सीजन में लोगों को उम्मीद थी कि शनिवार और रविवार को पूर्ण लॉकडाउन में कुछ छूट मिलेगी लेकिन कोरोना के बढ़ते प्रभाव के चलते शासन-प्रशासन ने ऐसा नहीं किया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 01 Aug 2020 09:51 PM (IST) Updated:Sat, 01 Aug 2020 09:51 PM (IST)
त्योहारी सीजन में पूर्ण लॉकडाउन सफल
त्योहारी सीजन में पूर्ण लॉकडाउन सफल

जागरण संवाददाता, मुजफ्फरनगर : त्योहारी सीजन में लोगों को उम्मीद थी कि शनिवार और रविवार को पूर्ण लॉकडाउन में कुछ छूट मिलेगी, लेकिन कोरोना के बढ़ते प्रभाव के चलते शासन-प्रशासन ने ऐसा नहीं किया। बकरीद पर बाजार पूरी तरह बंद रहे और सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। पुलिस मुख्य मार्गों और चौराहों पर मुस्तैद रही। जो भी गुजरा उससे पूछताछ की गई। अधिकांश लोग कोरोना की दशहत और पुलिस की सख्ती के चलते घरों में रहे। रविवार को भी लॉकडाउन रहेगा।

कोरोना संक्रमण के आए दिन मामले मिल रहे हैं। पुलिसकर्मी, स्वास्थ्यकर्मी समेत सरकारी और गैरसरकारी कर्मचारी व ग्रामीण कोरोना की चपेट में आए हैं। इससे शासन-प्रशासन की परेशानी बढ़ गई है। जुलाई माह में शनिवार और रविवार को पूर्ण लॉकडाउन रहा। अगस्त माह के पहले शनिवार को भी पूर्ण लॉकडाउन के चलते जनपद में व्यवसायिक गतिविधि बंद रहीं। जिन सड़कों पर आए दिन जाम के हालात रहते थे वहां सन्नाटा पसरा रहा। मेरठ रोड, रुड़की रोड, शिवचौक, भगत सिंह रोड, सरकुलर रोड, भोपा रोड, जानसठ रोड, कचहरी रोड, अंसारी रोड, टाउन हाल रोड आदि मार्गों पर आवाजाही बंद रही। एसडी मार्केट, गोल मार्केट, घास मंडी, नई मंडी, गांधी कालोनी बाजार, लोहिया बाजार, सब्जी मंडी, दाल मंडी, गुड़ मंडी पूर्णत: बंद रहीं। हालांकि मेडिकल स्टोर और दूध की दुकानें खुली रहीं। पुलिस दिनभर सड़कों पर गश्त करती रही। शहर के अंदर के पेट्रोल पंप भी बंद रहे, लेकिन हाईवे पर स्थित पेट्रोल पंप खुले रहे। औद्योगिक इकाइयों के संचालन पर भी असर पड़ा है। फैक्ट्रियों में श्रमिकों की संख्या कम रही।

chat bot
आपका साथी