मुजफ्फरनगर में आकाशीय बिजली गिरने से कई घरों को पहुंचा नुकसान, बिजली के उपकरण भी जले Muzaffarnagar News

इनदिनों बरस रहा पानी आफत ही बना हुआ है। मुजफ्फरनगर के रतनपुरी में मंगलवार की सुबह हल्‍की बूंदाबांदी के बीच आकाशीय बिजली गिरने कई घरों को नुकसान पहुंचा है। सहमे हुए लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए। यहां बूंदाबांदी हो रही है।

By PREM DUTT BHATTEdited By: Publish:Tue, 05 Jan 2021 11:03 AM (IST) Updated:Tue, 05 Jan 2021 11:03 AM (IST)
मुजफ्फरनगर में आकाशीय बिजली गिरने से कई घरों को पहुंचा नुकसान, बिजली के उपकरण भी जले Muzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर में मंगलवार को आकाशीय बिजली गिरने से काफी नुकसान पहुंचा है।

मुजफ्फरनगर, जेएनएन। मुजफ्फरनगर के रतनपुरी में मंगलवार की सुबह हल्‍की बूंदाबांदी के बीच आकाशीय बिजली गिरने कई घरों को नुकसान पहुंचा है। सहमे हुए लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए। क्षेत्र में हल्की बूंदाबांदी चल रही थी, इसी के चलते अचानक बिजली की गड़गड़ाहट से गांव के लोग सहमे तथा लोग घरोंसे बाहर निकल कर आए। आज आकाशीय बिजली गिरने से क्षेत्र में काफी नुकसान हुआ है।

ब्रिगेडियर यशपाल सिंह के मकान पर बनी मम्टी की रेलिंग पर आकाशीय बिजली गिरी। बिजली गिरने से मकान की दीवार क्षतिग्रस्त हुई। विद्युत फिटिंग भी जलकर राख हो गए। विद्युत के सभी उपकरण फूंक गए। मकान के पड़ोस में रहने वाले तरसपाल पुत्र डिप्टी के मकान की टेल उखड़ गई व विद्युत उपकरण इनवर्टर बल्ब फूंक गए।

सूरजपाल के मकान के इनवर्टर बल्ब फूंक गए। भूपेंद्र फौजी संदीप श्याम सिंह मुनेश के इनवर्टर बल्ब फूंक गए। शेर सिंह के एलईडी वह इनवर्टर फुके गए। देवेंद्र के टीवी इनवर्टर बल्ब फूंक गए। इसके अलावा भी कई अन्‍य घरों को आकाशीय बिजली गिरने से नुकसान पहुंचा है।

chat bot
आपका साथी