प्रदेश में चौथे पायदान पर महिला अस्पताल

मुजफ्फरनगर : कायाकल्प अवार्ड योजना के तहत अस्पतालों का निरीक्षण किया गया। इसमें महिला और प

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Jan 2019 11:07 PM (IST) Updated:Thu, 17 Jan 2019 11:07 PM (IST)
प्रदेश में चौथे पायदान पर महिला अस्पताल
प्रदेश में चौथे पायदान पर महिला अस्पताल

मुजफ्फरनगर : कायाकल्प अवार्ड योजना के तहत अस्पतालों का निरीक्षण किया गया। इसमें महिला और पुरुष दोनों अस्पताल शामिल रहे हैं। प्रदेश स्तर पर जिला महिला अस्पताल की बेहतर स्थिति मिली है। कायाकल्प में महिला अस्पताल का चौथा नंबर आया है। इसको लेकर अस्पताल में चिकित्सकों और स्टाफ ने केक काटकर खुशी मनाई है। वहीं, पुरुष अस्पताल योजना में काफी पिछड़ गया है और टॉप टेन सूची में भी शामिल नहीं हो सका है।

जिला चिकित्सालयों महिला एवं पुरुष में स्वच्छता, चिकित्सकीय व्यवस्था में सुधार के लिए प्रदेश स्तर पर कायाकल्प अवार्ड योजना लागू की गई। योजना के तहत चार साल से अस्पतालों में लगातार बेहतर कार्य किया जा रहा है। वर्ष 2018 में भी जिला महिला एवं पुरुष चिकित्सालय का प्रदेश स्तर से आई टीम ने निरीक्षण किया था, जिसमें साफ-सफाई, बायो मेडिकल वेस्ट का निस्तारण, इंफेक्शन की रोकथाम का उपाय, सपोर्ट सर्विस के साथ अनेक पहलू का आंकलन किया गया, जिसमें महिला अस्पताल की स्थिति बेहतर मिली है। अस्पताल को अवार्ड योजना में 88.8 फीसदी अंक मिले हैं। जिसके आधार पर अस्पताल का प्रदेश में चौथा स्थान रहा है। पहले पायदान पर कन्नौज जनपद के छिबरामऊ जिला चिकित्सालय रहा है। उसके बाद ललितपुर का महिला चिकित्सालय दूसरे, अयोध्या का श्रीराम हॉस्पिटल तीसरे स्थान पर रहा है। कायाकल्प अवार्ड योजना में जिला चिकित्सालय पुरुष की हालत काफी खराब मिली है। पुरुष अस्पताल प्रदेश में 19वें स्थान पर रहा है। महिला अस्पताल में चिकित्सकों ने केक काटकर खुशियां मनाई है। इस दौरान सीएमएस डॉ. अमिता गर्ग, सीएमओ डॉ. पीएस मिश्रा व इफ्तेखार अली आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी