संकरे कांवड़ मार्ग पर बाइकों से स्वास्थ्य सुविधा

कांवड़ यात्रियों के उपचार के लिए अस्पतालों में 125 बेड आरक्षित। विभाग लगाएगा 40 स्वास्थ्य शिविर, केंद्रों पर 24 घंटे स्वास्थ्य सेवा। जनपद भर में 21 एंबुलेंस 108 और 24 एंबुलेंस 102 तैनात रहेंगी।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 26 Jul 2018 11:14 PM (IST) Updated:Thu, 26 Jul 2018 11:14 PM (IST)
संकरे कांवड़ मार्ग पर बाइकों से स्वास्थ्य सुविधा
संकरे कांवड़ मार्ग पर बाइकों से स्वास्थ्य सुविधा

मुजफ्फरनगर : स्वास्थ्य विभाग ने शीघ्र ही शुरू होने जा रही कांवड़ यात्रा के मद्देनजर कार्ययोजना तैयार कर ली है। संकरे कांवड़ मार्गो पर भी स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए चिकित्सकों को बाइकों पर तैयार रखा जाएगा, ताकि किसी भी स्थिति में स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराई जा सके। आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए राउंड द क्लॉक स्वास्थ्य सुविधा मुहैया रहेगी।

जिला प्रशासन आगामी कांवड़ यात्रा के मद्देनजर कोई भी ढिलाई छोड़ना नहीं चाहता। इसके मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग ने भी कार्ययोजना तैयार कर ली है। सीएमओ कार्यालय में भी आपदा नियंत्रण कक्ष संचालित कर दिया गया है। नियंत्रण कक्ष पर 24 घंटे स्वास्थ्यकर्मी तैनात रहेंगे। पग-पग पर मिलेगी स्वास्थ्य सुविधा

संभवत: एक या दो अगस्त से जनपद में कांवड़ यात्रियों का आवागमन शुरू हो जाएगा। उत्तराखंड से जनपद में प्रवेश कर मेरठ और शामली की सीमा तक कांवड़ यात्रियों को पग-पग पर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। कांवड़ियों की सहायतार्थ जनपद में 16 चिह्नित किए गए हैं, जिन पर जोनवार चिकित्सकों की तैनाती कर दी गई है। ये चिकित्सक जोनल मजिस्ट्रेट के साथ निरंतर अपने क्षेत्र में भ्रमण करेंगे। नौ मोबाइल एंबुलेंस करती रहेंगी भ्रमण

कांवड़ियों के आवागमन मार्ग पर नौ एंबुलेंस प्रत्येक समय चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए तैयार रहेंगी। कांवड़ियों के कम चौड़े 10 आवागमन मार्गों पर मोटरसाइकिल द्वारा चिकित्सा सुविधा प्रात: सात से रात नौ बजे तक उपलब्ध कराई जाएगी। शहर में शिवमूर्ति पर 24 घंटे चिकित्सा सेवा उपलब्ध रहेगी। अस्पतालों में 125 बेड किए आरक्षित

कांवड़ियों के आवागमन मार्ग पर स्थापित 14 सीएचसी व पीएचसी एवं मुजफ्फरनगर मेडिकल कालेज बेगराजपुर पर चिकित्सा सहायता शिविर लगेंगे और इन स्थलों पर 100 से अधिक व अस्पताल में वार्ड एक में 25 बेड आरक्षित रहेंगे। नहर पटरी पर कांवड़ियों के लिए चार एंबुलेंस तैनात रहेगी। 70 औषधियों को किया गया चिह्नित

कांवड़ यात्रा के लिए आवश्यक 70 औषधियों को चिह्नित किया गया है। यह सभी औषधियां जिला मुख्यालय एवं सभी सीएचसी व पीएचसी पर उपलब्ध रहेंगी। जनपद भर में 21 एंबुलेंस 108 और 24 एंबुलेंस 102 तैनात रहेंगी।

chat bot
आपका साथी