जशोदाबेन पहुंची तीर्थनगरी शुकतीर्थ, मंदिरों के दर्शन कर किये ये तीन बड़े काम Muzaffarnagar News

जशोदाबेन मोदी आध्यात्मिक यात्रा पर बुधवार को तीर्थनगरी शुकतीर्थ पहुंचीं। जशोदाबेन ने विभिन्न मंदिरों और आश्रमों के दर्शन किए।

By Taruna TayalEdited By: Publish:Wed, 06 Nov 2019 01:02 PM (IST) Updated:Wed, 06 Nov 2019 01:02 PM (IST)
जशोदाबेन पहुंची तीर्थनगरी शुकतीर्थ, मंदिरों के दर्शन कर किये ये तीन बड़े काम Muzaffarnagar News
जशोदाबेन पहुंची तीर्थनगरी शुकतीर्थ, मंदिरों के दर्शन कर किये ये तीन बड़े काम Muzaffarnagar News

मुजफ्फरनगर, जेएनएन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पत्नी जशोदाबेन मोदी आध्यात्मिक यात्रा पर बुधवार को तीर्थनगरी शुकतीर्थ पहुंची। जशोदाबेन ने विभिन्न मंदिरों और आश्रमों के दर्शन किए। उन्होंने शुकदेव आश्रम में पौराणिक वटवृक्ष की परिक्रमा की। इस दौरान उन्होंने गंगाघाट पहुंचकर गंगा आरती की और पंडितों को दक्षिणा दी। बाद में जशोदा बेन कारगिल शहीद स्मारक पर पहुंचीं और शहीदों को श्रद्धांजलि दी।

महामंडलेश्वर ने क‍िया स्‍वागत 

जशोदाबेन सुबह परिवारिक सदस्यों के साथ कार से शुकतीर्थ पहुंचीं। हनुमतधाम मंदिर पहुंचने पर महामंडलेश्वर स्वामी केशवानंद महाराज ने उनका स्वागत किया। जशोदाबेन ने हनुमान जी की पूजा-अर्चना की। इस दौरान महामंडलेश्वर ने उन्हें हनुमान की प्रतिमा भेंट की। इसके बाद वह कारगिल शहीद स्मारक पहुंचीं और शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किए।

बाद में जशोदाबेन गंगा घाट पहुंचीं, जहां पंडितों ने उन्हें गंगा का पूजन-अर्चन कराया। जशोदाबेन ने पंडित को 100 रुपये की दक्षिणा भी दी। बाद में जशोदाबेन ने शुकदेव आश्रम पहुंचकर पीठाधीश्वर ओमानंद महाराज का आशीर्वाद लिया। उन्होंने पौराणिक वटवृक्ष की परिक्रमा कर सुख-शांति की कामना की। जशोदाबेन ने तीन सदी के युगदृष्टा स्वामी कल्याणदेव के बारे में जानकारी ली। उन्होंने स्वामी के समाधि स्थल पर पहुंचकर श्रद्धांजलि दी। जशोदाबेन का ‘अपना घर’ आश्रम और संभलहेड़ा शिवमंदिर में भी पहुंचने का कार्यक्रम है। रात में वह मुजफ्फरनगर में विश्राम करेंगी। इस दौरान उनके छोटे भाई ओमप्रकाश नरवरिया, उनकी भाभी जशोदाबेन, भतीजी रेणुका, दामाद केतन भी साथ रहे। 

chat bot
आपका साथी