श्रम योगी मानधन योजना के कार्ड व प्रमाण-पत्र वितरित

सरकार चला रही गरीबों के कल्याण की योजनाएं संजीव। ब्लॉक सीएचसी पीएचसी व जिलास्तर कैंप आयोजित।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 05 Mar 2019 11:53 PM (IST) Updated:Tue, 05 Mar 2019 11:53 PM (IST)
श्रम योगी मानधन योजना के कार्ड व प्रमाण-पत्र वितरित
श्रम योगी मानधन योजना के कार्ड व प्रमाण-पत्र वितरित

मुजफ्फरनगर : जिला पंचायत सभागार में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के कार्ड व प्रमाण-पत्र वितरित किए गए। सांसद डॉ. संजीव बालियान ने कहा कि सरकार गरीबों के कल्याण की योजनाएं चला रही है।

मुख्य अतिथि सांसद ने कहा कि अंतिम पायदान के व्यक्ति को आर्थिक रूप से सुदृढ़ करना सरकार की प्राथमिकता है। इसी को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना शुरू की गई। डॉ. संजीव बालियान, जिला पंचायत अध्यक्ष आंचल तोमर, विधायक उमेश मलिक, डीएम अजय शंकर पाण्डेय व सीडीओ अर्चना वर्मा ने प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के लोकार्पण कर लाभार्थियों को कार्डो व प्रमाण-पत्र वितरित किए। डीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना का विवरण, लाभार्थियों की पात्रता व नामांकन की प्रक्रिया, जनसुविधा केंद्रों, सीएचसी की जानकारी एलआइसी, श्रम व रोजगार मंत्रालय व भारत सरकार की वेबसाइट पर उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना में असंगठित क्षेत्र के 18 से 40 वर्ष की आयु वाले कर्मकार जिनकी मासिक आय 15 हजार रुपये या उससे कम है, उनका पंजीकरण किया जा रहा है। डीएम ने कहा कि अभिदाता की उम्र के अनुसार उसका मासिक अंशदान लिया जाएगा। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम का एलइडी स्क्रीन पर प्रसारण किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी