भारतीय योग संस्थान का स्थापना दिवस मनाया

खतौली(मुजफ्फरनगर) : भारतीय योग संस्थान का 52वां स्थापना दिवस योग भवन बड़ा बाजार एवं विद्योत्तमा कन्या

By JagranEdited By: Publish:Mon, 16 Apr 2018 11:50 PM (IST) Updated:Mon, 16 Apr 2018 11:50 PM (IST)
भारतीय योग संस्थान का स्थापना दिवस मनाया
भारतीय योग संस्थान का स्थापना दिवस मनाया

खतौली(मुजफ्फरनगर) : भारतीय योग संस्थान का 52वां स्थापना दिवस योग भवन बड़ा बाजार एवं विद्योत्तमा कन्या डिग्री कालेज में धूमधाम से मनाया गया। साधक-साधिकाओं से योगासन व प्राणायाम कराया गया।

भारतीय योग संस्थान ने बड़ा बाजार स्थित योग भवन पर सोमवार को 52वां स्थापना दिवस समारोह मनाया। योगाश्रम में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान के पश्चिम उप्र प्रधान निर्मल कुमार जैन व संचालन अनुपम जैन ने किया। किशोर गोयल ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। जिला प्रधान शशि गुप्ता व प्रांतीय कोषाध्यक्ष गौरी अग्रवाल ने दीप प्रज्वलित किया। धीरज भार्गव, बबीता, सरिता, अंजलि, जीतेंद्र चौधरी, विजय गोयल व अशोक जैन ने करीब 70 साधक-साधिकाओं को विभिन्न योगासन कराए। अरुण कुमार ने योग सामग्री व केंद्र प्रमुख सीमा जैन ने योग मंजरी की जानकारी दी। उधर, विद्योत्तमा कन्या डिग्री कालेज में भारतीय योग संस्थान के स्थापना दिवस अधिकतम संख्या के रूप में मनाया गया। क्षेत्रीय मंत्री किरण आर्य ने आसन व प्रेमलता ने प्राणायाम कराया। सीमा गुप्ता ने ध्यान के अभ्यास के महत्व को समझाया। अनीता ने प्राणायाम को जीवन का आधार बताया। कार्यक्रम में करीब 30 साधक-साधिकाओं ने भाग लिया। पदमा तोमर, सुशीला आर्य, सीमा गुप्ता, गीता जैन, सुमन लता, संतेश्वरी, रचना, नीरज, बाबूराम वर्मा व कृपाल का सहयोग रहा।

chat bot
आपका साथी