इमली वाली मस्जिद के इमाम का इंतकाल, उमड़ी भीड़

मदरसा महमूदिया सरवट के बड़े उस्तादों में शुमार व इमली वाली मस्जिद के पेश इमाम कारी मुस्तफा का निधन हो गया। उनके निधन से मुस्लिम समाज में शोक छा गया। गम के माहौल में कारी मुस्तफा के जनाजे को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया। उनके जनाजे में हजारों लोग शामिल रहे।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 11 Dec 2020 11:06 PM (IST) Updated:Fri, 11 Dec 2020 11:06 PM (IST)
इमली वाली मस्जिद के इमाम का इंतकाल, उमड़ी भीड़
इमली वाली मस्जिद के इमाम का इंतकाल, उमड़ी भीड़

जेएनएन, मुजफ्फरनगर। मदरसा महमूदिया सरवट के बड़े उस्तादों में शुमार व इमली वाली मस्जिद के पेश इमाम कारी मुस्तफा का निधन हो गया। उनके निधन से मुस्लिम समाज में शोक छा गया। गम के माहौल में कारी मुस्तफा के जनाजे को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया। उनके जनाजे में हजारों लोग शामिल रहे।

सरवट मदरसा में गत 40 वर्षो से शिक्षण कार्य कर रहे कारी उस्ताद मुस्तफा का नाम शहर की जानी-मानी दीनी शख्सियतों में शुमार था। कारी मुस्तफा सरवट गेट स्थित मस्जिद इमली वाली में पेश इमाम भी थे। कारी मुस्तफा सादगी और धर्मनिनपेक्षता के लिए खासे प्रसिद्ध थे। आसपास के गैरमुस्लिम भी उनके पास किसी न किसी मसले के हल के लिए आते रहते थे। दीन की खिदमत करते हुए उनका आधे से अधिक जीवन इमली वाली मस्जिद के एक कमरे में ही गुजरा। गत दो तीन वर्षो से कारी मुस्तफा बीमार चल रहे थे। जैसे ही उनके निधन का समाचार लोगों को मिला तो शहर से देहात तक शोक छा गया। शहर व देहात क्षेत्र से मदरसा में भीड़ उमड़ पड़ी। कारी मुस्तफा के एक शागिर्द सदाकत आलम ने बताया कि मरहूम को जुमे की नमाज के बाद सरवट स्थित कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया। उनकी नमाजे जनाजा मुफ्ती मो. अरशद बझेड़ी वालों ने पढ़ाई। पूर्व सांसद कादिर राणा, कमरुज्जमां शरर, अशरफ काजमी, खालिद अहमद, बदरुज्जमां आदि शामिल रहे। व्यापार संगठन ने जताया शोक

जेएनएन, मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन की बैठक कैंप कार्यालय कुंदनपुरा पर हुई, जिसमें पूर्व मंत्री स्वर्गीय चितरंजन स्वरूप के बड़े भाई रघुनंदन स्वरूप के निधन पर शोक व्यक्त किया गया। इस दौरान कृष्ण गोपाल मित्तल ने कहा कि रघुनंदन स्वरूप मिलनसार व्यक्तित्व के धनी एवं सामाजिक कार्यो में बढ़-चढ़कर रुचि रखने वाले व्यक्ति थे। उनके निधन से समाज को बड़ी क्षति पहुंची है। बैठक में राकेश त्यागी, सरदार बलविदर सिंह, पवन वर्मा, मुकेश गुप्ता, तरुण मित्तल, प्रवीण जैन, अनिल सिघल, शिव कुमार सिघल, सुशील कुमार,पवन अग्रवाल, कार्तिक गोयल, गौरव जैन, पराग अग्रवाल, अभिलक्ष मित्तल, अतुल गोयल, सौरभ मित्तल व मनीष मित्तल आदि ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

chat bot
आपका साथी