राज्यमंत्री के पड़ोस से तीन संदिग्धों सहित चार दबोचे

पुलिस प्रशासन को सूचना दिए बिना गांधीनगर में छिपकर रह रहे तीन संदिग्धों सहित चार को दबोच लिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 11 Apr 2020 10:29 PM (IST) Updated:Sat, 11 Apr 2020 10:29 PM (IST)
राज्यमंत्री के पड़ोस से तीन संदिग्धों सहित चार दबोचे
राज्यमंत्री के पड़ोस से तीन संदिग्धों सहित चार दबोचे

मुजफ्फरनगर, जेएनएन। पुलिस प्रशासन को सूचना दिए बिना गांधीनगर में छिपकर रह रहे तीन संदिग्धों सहित चार को दबोच लिया गया। पुलिस ने सूचना छिपाने के आरोप में मकान स्वामी सहित तीन अन्य पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर सभी को होम क्वारंटाइन कराया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। बता दें कि गांधीनगर में ही राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिलदेव अग्रवाल का भी घर है। उनके पड़ोस से ही सभी पकड़े गए हैं।

कोरोना वायरस से संक्रमण से बचाव के लिए 24 मार्च से देशभर में लॉकडाउन घोषित किया गया था। एसएसपी अभिषेक यादव ने लाकडाउन की घोषणा के बाद सभी जनपद वासियों को निर्देशित किया था कि यदि कोई व्यक्ति हाल के दिनों में दूसरे जनपद, राज्य या देश के अन्य किसी हिस्से व विदेश से आया है तो वह तुरंत जिला प्रशासन को सूचना दे। उन्होंने उस समय आश्वस्त किया था कि ऐसे किसी भी व्यक्ति का एक मेडिकल टेस्ट कराया जाएगा और उसको घर में ही क्वारंटाइन कर दिया जाएगा। इस तरह की सूचना छिपाने वाले को एसएसपी ने कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी थी, यहां तक की रासुका लगाने तक की बात उन्होंने कह दी थी। बावजूद लोग अपनी हरकत से बाज नहीं आ रहे। नई मंडी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दीपक चतुर्वेदी ने बताया कि शुक्रवार रात क्षेत्र के गांधीनगर में कोरोना वायरस से बचाव के लिए पुलिस प्रचार-प्रसार कर रही थी तो स्थानीय लोगों ने उन्हें बताया कि पांच अप्रैल से तीन व्यक्ति जालंधर पंजाब से आए शुजाउद्दीन पुत्र इस्लामुद्दीन निवास ललियाना थाना किठौर जनपद मेरठ जो वर्तमान में राजेंद्र राठी वाली गली नंबर एक के मकान में रह रहे हैं। बताया कि शुजाउद्दीन भी वर्तमान में किराए पर ही मकान लेकर रह रहा है। उन्होंने बताया कि प्रकाश में आया कि तीन लड़कों वसीम, सलमान व शमीम को शुजाउद्दीन ने अपने घर में छिपा रखा था। बताया कि जानकारी होते ही पुलिस ने सभी को दबोचकर उनका मेडिकल चेकअप कराया तथा सभी के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराकर होम क्वारंटाइन कराया।

chat bot
आपका साथी