घर में घुसकर पटाखे छुड़ाने से रोकने पर हमला

खानजहांपुर में दबंगों ने लाठी-डंडे से पीटकर किया घायल। पेशगी के रूप में आए 50 हजार भी लूट ले गए आरोपित।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 09 Nov 2018 12:12 AM (IST) Updated:Fri, 09 Nov 2018 12:12 AM (IST)
घर में घुसकर पटाखे छुड़ाने से रोकने पर हमला
घर में घुसकर पटाखे छुड़ाने से रोकने पर हमला

मुजफ्फरनगर : घर में घुसकर पटाखे छुड़ाने से मना करने पर दबंगों ने परिवार के लोगों को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया, जिन्हें गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। आरोपित पीड़ितों को जान से मारने की धमकी देते हुए घर में रखे 50 हजार रुपये भी लूट ले गए।

शहर कोतवाली क्षेत्र के खानजहांपुर निवासी बलशेर पुत्र भोल्लर बुधवार रात करीब 9.30 बजे परिवार के लोगों के साथ दीपावली मना रहा था। आरोप है कि गांव के ही दबंग परिवार के व्यक्ति ने पटाखे छुड़ाकर उसके घर पर फेंकना शुरू कर दिया। आरोप है कि मना करने पर वह मारपीट के लिए आमादा हो गया और अपने साथियों को लेकर आने की धमकी देता हुआ चला गया। आरोप है कि कुछ देर बाद वह गांव निवासी तीन-चार लोगों को साथ लेकर आया और घर में घुसकर लाठी-डंडे तथा धारदार हथियारों से हमला बोल दिया। हमले में बलशेर के भांजे प्रदीप पुत्र बाबू के सिर में गंभीर चोट आई और वह अचेत होकर गिर पड़ा, जबकि बलशेर की पत्नी सरेसो भी सिर में चोट लगने के कारण गंभीर रूप से घायल हो गई। आरोप है कि दबंग भट्ठे से आई पेशगी की 50 हजार रुपये की रकम भी लूट ले गए। घायलों को किसी तरह जिला अस्पताल पहुंचवाया गया। दूसरे पक्ष के रोहित के भी सिर में चोट आई है। पटाखे छुड़ान से रोका तो मार दी गोली

मुजफ्फरनगर : शाहपुर क्षेत्र के किनौनी गांव में पटाखे छुड़ाने से मना करने पर आरोपितों ने युवक के सिर में गोली मार दी। किनौनी गांव निवासी अनुज व मनोज पुत्रगण सहेंद्र दीपावली की रात शहर से खरीदारी कर बाइक से लौट रहे थे। जैसे ही दोनों भाई गांव में पहुंचे तो सड़क पर रखकर पटाखे छुड़ा रहे कुछ लोगों को दोंनो ने यह कहते हुए रोका कि उनके गुजरने के बाद पटाखे छुड़ा लें। इस बात को लेकर दोनों पक्षों में मारपीट हो गई। आरोप है कि एक युवक ने देशी तमंचे से अनुज को गोली मार दी, जो उसके सिर में लगी। गंभीर अवस्था में अनुज को जिला अस्पताल लाया गया, जहां से मेरठ रेफर कर दिया गया। पटाखे छुड़ाने को लेकर विवाद में पथराव

मुजफ्फरनगर : दीपावली की देर रात सिविल लाइन थाना क्षेत्र में पटाखे छुड़ाने से मना करने पर दो पक्षों में विवाद हो गया। पुलिस ने दोनों पक्षों के दो लोगों को हिरासत में ले लिया। रैदासपुरी में दीपावली की रात एक गलीवासी पटाखे छुड़ा रहे थे। इसी दौरान दूसरी गली से भी कुछ युवक आकर पटाखे छुड़ाने लगे। उन्हें गली वालों ने रोका तो विवाद हो गया। दोनों ओर से जमकर पथराव हुआ। सिविल लाइन थाना पुलिस ने दो आरोपितों को हिरासत में ले लिया, जिन्हें बाद में छोड़ दिया गया।

chat bot
आपका साथी