दौड़ में फारुख ने मारी बाजी

दाहौड़ गांव में शहीद पंकज चौहान की याद में आयोजित 1600 मी. दौड़ प्रतियोगिता में फारुख नरा जड़ौदा प्रथम अभिनव अंतवाड़ा द्वितीय व प्रीत शाहपुर तृतीय स्थान पर रहा। मुख्य अतिथि विधायक विक्रम सैनी ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।

By Edited By: Publish:Sun, 18 Oct 2020 09:25 PM (IST) Updated:Sun, 18 Oct 2020 09:35 PM (IST)
दौड़ में फारुख ने मारी बाजी
खतौली के गांव दाहौड़ में दौड़ में भाग लेते युवक।

मुजफ्फरनगर, जेएनएन। दाहौड़ गांव में शहीद पंकज चौहान की याद में आयोजित 1600 मी. दौड़ प्रतियोगिता में फारुख नरा जड़ौदा प्रथम, अभिनव अंतवाड़ा द्वितीय व प्रीत शाहपुर तृतीय स्थान पर रहा। मुख्य अतिथि विधायक विक्रम सैनी ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों के अच्छे प्रदर्शन से गांव, देश का नाम रोशन होता है। अच्छा प्रदर्शन न करने वालों को निराश नहीं होना चाहिए। उन्हें बेहतर प्रयास करना चाहिए। विजेता पुरस्कृत किए गए। इस मौके पर सुधीश पुंडीर, पवन प्रधान, शिवकुमार प्रधान, रामचंद्र प्रधान, दर्पण गुप्ता, अमित उपाध्याय, प्रवीन बागड़ी, सोनू ठाकुर आदि मौजूद रहे। प्रतियोगिता के आयोजन में हरीश चौहान, ललित चौहान, अमित चौहान, संजय चौहान का सहयोग रहा। -जासं

chat bot
आपका साथी