कम कीमत पर धान खरीद होने पर किसानों ने धरना दिया

किसानों का धान कम दामों पर खरीदने को लेकर भाकियू किसान सेना ने धरना दिया। धरने की सूचना पर पहुंचे एसडीएम मवाना को किसानों ने ज्ञापन सौंपा।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 07:18 PM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 07:18 PM (IST)
कम कीमत पर धान खरीद होने पर किसानों ने धरना दिया
कम कीमत पर धान खरीद होने पर किसानों ने धरना दिया

मुजफ्फरनगर, जेएनएन। किसानों का धान कम दामों पर खरीदने को लेकर भाकियू किसान सेना ने धरना दिया। धरने की सूचना पर पहुंचे एसडीएम मवाना को किसानों ने ज्ञापन सौंपा।

बुधवार को समिति में धान नहीं तौले जाने पर किसानों ने हंगामा किया था। गुरुवार को मंडी में व्यापारियों द्वारा किसानों का धान कम दामों पर खरीदने की जानकारी लगने पर भाकियू किसान सेना के पदाधिकारी पहुंच गए। पीड़ित किसानों के साथ मंडी में धरने पर बैठ गए। किसानों का आरोप है कि धान मंडी में व्यापारियों द्वारा मनमर्जी से किसानों का धान एमएसपी से कम दाम पर खरीदा जा रहा है। हंगामे की सूचना पर एसडीएम मवाना कमलेश कुमार गोयल मौके पर पहुंचे और किसानों की समस्या सुनी। किसानों ने कांटे की जांच कराने, एमएसपी रेट पर धान खरीदने की मांग की है। एसडीएम मवाना ने उनकी समस्या का समाधान कराने का आश्वासन दिया। किसानों ने चेतावनी दी कि समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वह अनिश्चितकालीन धरना देंगे। धरना देने वालों में किसान नकुल अहलावत, सगीर त्यागी, सादिक चौहान, बलजीत सिंह बाजवा, कमलदीप, गुलजार आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी