फैक्ट्रीकर्मी ने जहर खाकर की आत्महत्या

मंसूरपुर थाना क्षेत्र के बेगरजपुर स्थित एक फैक्ट्री में कार्यरत क्षेत्र के फुलत गांव निवासी एक व्यक्ति ने तीन लोगों से तंग आकर आत्महत्या कर ली। उक्त व्यक्ति के बनाए वीडियो के मंगलवार की रात सोशल मीडिया पर वायरल होने पर क्षेत्र में सनसनी फैल गई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Oct 2020 11:41 PM (IST) Updated:Wed, 21 Oct 2020 05:11 AM (IST)
फैक्ट्रीकर्मी ने जहर खाकर की आत्महत्या
फैक्ट्रीकर्मी ने जहर खाकर की आत्महत्या

मुजफ्फरनगर, जेएनएन। मंसूरपुर थाना क्षेत्र के बेगरजपुर स्थित एक फैक्ट्री में कार्यरत क्षेत्र के फुलत गांव निवासी एक व्यक्ति ने तीन लोगों से तंग आकर आत्महत्या कर ली। उक्त व्यक्ति के बनाए वीडियो के मंगलवार की रात सोशल मीडिया पर वायरल होने पर क्षेत्र में सनसनी फैल गई। देर शाम उसके स्वजन थाना रतनपुरी पहुंचे और शिकायत की, लेकिन पुलिस ने मामला मंसूरपुर थाना क्षेत्र का बताते हुए उन्हें वहां शिकायत करने को भेज दिया।

फुलत निवासी 40 वर्षीय जलालुद्दीन पुत्र रशीद गांव के ही निवासी व्यक्ति की बेगराजपुर स्थित फैक्ट्री में मजदूरी करता था। रविवार वह घर से फैक्ट्री कह कर गया था। स्वजन का कहना है कि उसने फैक्ट्री में आत्महत्या का प्रयास किया। उसने अपने साथी को इस बारे में जानकारी दी। तबीयत बिगड़ने पर स्वजन उसे मेडिकल कालेज में ले गए। वहां से मुजफ्फरनगर के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। स्वजनों ने उस वक्त पुलिस को सूचना नहीं दी और शव गांव लाकर उसे दफना दिया गया। मंगलवार शाम स्वजनों ने उसके मोबाइल को चेक किया तो एक वीडियो क्लिप देखी, जिसमें उसने गांव निवासी दो सगे भाइयों व एक अन्य व्यक्ति पर उसके साथ मारपीट करने और उसे व उसके बच्चों को जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। यह वीडियो क्षेत्र में वायरल होने से सनसनी फैल गई। देर शाम स्वजन थाना रतनपुरी पहुंचे और मामले की शिकायत की। पुलिस ने घटनास्थल मंसूरपुर थाना क्षेत्र का होने पर उन्हें वहीं शिकायत करने को कहा।

रतनपुरी थाना प्रभारी राजेंद्र गिरी ने बताया कि फुलत के एक व्यक्ति के आत्महत्या करने की शिकायत मिली, लेकिन यह मामला मंसूरपुर थाने का है। स्वजन को थाना मंसूरपुर में शिकायत करने को कहा गया। वे थाने से लौट गए।

chat bot
आपका साथी