डीएम ने खाद्य वितरण और मनरेगा कार्यों का किया निरीक्षण

डीएम ने क्षेत्र के गांव भलेडी का दौरा कर खाद्य वितरण एवं मनरेगा कार्यों का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Jun 2020 12:36 AM (IST) Updated:Fri, 05 Jun 2020 06:12 AM (IST)
डीएम ने खाद्य वितरण और मनरेगा कार्यों का किया निरीक्षण
डीएम ने खाद्य वितरण और मनरेगा कार्यों का किया निरीक्षण

मुजफ्फरनगर, जेएनएन। डीएम ने क्षेत्र के गांव भलेडी का दौरा कर खाद्य वितरण एवं मनरेगा कार्यों का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने राशन वितरण में पारदर्शिता बरतने के भी निर्देश दिए। गुरुवार को डीएम सेल्वा कुमारी जे ने क्षेत्र के गांव भलेडी का दौरा किया। उन्होंने गांव की सस्ते गल्ले की दुकान पर पहुंचकर राशन वितरण की जांच कर राशन डीलर को राशन वितरण में पूरी पारदर्शिता बरतने और प्रत्येक पात्र परिवार को राशन उपलब्ध कराने व ग्राहकों से कोरोना वायरस को लेकर सरकार द्वारा किए गए निर्देशों का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस समय देश कोरोना वायरस के प्रभाव को लेकर जूझ रहा है। इस वायरस ने बड़ी संख्या में लोगों की रोजी-रोटी छीन ली है। सरकार का प्रयास है कि मुसीबत की इस घड़ी में कोई भी परिवार दो वक्त की रोटी से वंचित न रहे। इसके बाद उन्होंने गांव में चल रहे मनरेगा कार्यों का निरीक्षण किया और गांव प्रधान अनुज सैनी को आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने गांव की गांव की स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से भी भेंट की और उन्हें आय बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण सुझाव दिए। उन्होंने महिलाओं से कहा कि वह अपने परिवार के भरण पोषण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है। आज देश में आत्मनिर्भर होने के लिए खड़ा हुआ है ऐसे में स्वयं सहायता समूह महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते है। उन्होंने लोगों से गांव में बनी हुई चीजों के इस्तेमाल के लिए भी आहवान किया है। एसडीएम कुलदीप मीणा, तहसीलदार अमित कुमार आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी