डीजीपी ने मुजफ्फरनगर में किया अपराध शाखा कार्यालय का उद्घाटन

डीजीपी ओपी सिंह ने मुजफ्फरनगर में अपराध शाखा कार्यालय का उद्घाटन किया। वो मंगलवार रात मेरठ के रास्ते मुजफ्फरनगर पहुंचे थे। उन्होंने पुलिस‍कर्मियों संग सहभोज किया था।

By Ashu SinghEdited By: Publish:Wed, 28 Nov 2018 12:13 PM (IST) Updated:Wed, 28 Nov 2018 12:13 PM (IST)
डीजीपी ने मुजफ्फरनगर में किया अपराध शाखा कार्यालय का उद्घाटन
डीजीपी ने मुजफ्फरनगर में किया अपराध शाखा कार्यालय का उद्घाटन
मुजफ्फरनगर, जेएनएन। डीजीपी ओपी सिंह ने शहर में नवनिर्मित अपराध शाखा कार्यालय का उद्घाटन बुधवार को करीब 10.15 मिनट पर किया। जनपद में अपराध पर प्रभावी नियंत्रण के लिए इस तरह के कार्यालय की लंबे समय से जरूरत महसूस की जा रही थी। 

किया था सहभोज
मुरादाबाद में प्रशिक्षु आइपीएस अधिकारियों की बैठक लेकर डीजीपी मेरठ के रास्ते मंगलवार रात पीडब्ल्यूडी डाक बंगले पर पहुंचे थे। रात में ही उन्होंने पुलिस लाइन पहुंचकर पुलिसकर्मियों संग सहभोज किया था। रात्रि प्रवास के उपरांत बुधवार सुबह थाना सिविल लाइन क्षेत्र में अपराध शाखा के नवनिर्मित कार्यालय का उन्होंने उद्घाटन किया। इस मौके पर एडीजी प्रशांत कुमार सहित एसएसपी सुधीर कुमार सिंह व अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। अपराध शाखा कार्यालय के उद्घाटन उपरांत डीजीपी ने क्राइम ब्रांच से जुड़े अधिकारियों के साथ वार्ता की। वह यहां से पुलिस लाइन सभागार के लिए रवाना हो गए। यहां जनपद के आला पुलिस अधिकारियों के साथ वह अपराध समीक्षा करेंगे।
chat bot
आपका साथी