बछिया-बछड़े को शीशी से पिला रहे दूध

मोरना (मुजफ्फरनगर) : गंगा खादर क्षेत्र में सैकड़ों गोवंश के मरने से जहां गौ-पालकों के परिव

By JagranEdited By: Publish:Tue, 12 Feb 2019 11:41 PM (IST) Updated:Tue, 12 Feb 2019 11:41 PM (IST)
बछिया-बछड़े को शीशी से पिला रहे दूध
बछिया-बछड़े को शीशी से पिला रहे दूध

मोरना (मुजफ्फरनगर) : गंगा खादर क्षेत्र में सैकड़ों गोवंश के मरने से जहां गौ-पालकों के परिवारों में मातम छाया हुआ है, वहीं खादर में परमधाम की गौशाला के बाड़े में नवजात बछिया और बछड़ा बीते तीन दिनों से अपनी मां का इंतजार कर रहे हैं। गौसेवक उन्हें शीशी से दूध पिला रहे हैं।

भोपा व ककरौली थाना क्षेत्र के शुकतीर्थ, बिहारगढ़, जलालपुर बेहडा, रणजीतपुर व कासमपुर गांव के गंगा खादर क्षेत्र में विचरण करने वाली श्रीपरमधाम न्यास की गौशाला में 18, जगपाल गांव इलाहाबास की 19, ¨मटू इलाहाबास की छह, सतबीर गांव सिकंदरपुर की आठ, कृष्ण शुक्रतारी की 12, इलाहाबास के सतपाल की चार तथा गांव मीरावाला के सतपाल दाना की 35 गायों समेत 102, कासमपुर के गजे ¨सह की 10 व भोकरहेड़ी के बाली की 12, महेंद्र की 13 व अतीक की 12 तथा आत्मबल मीरावाला की 10 गायों समेत 159 गायों की मौत हो चुकी है। इससे जहां गौ-पालकों के परिवारों में मातम छाया हुआ है और उनके परिवार के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। वहीं, खादर में परमधाम गौशाला के बाड़े में नवजात बछिया और बछड़े को गौसेवक रामकेश शीशी से दूध पिला रहे हैं।

chat bot
आपका साथी