अजित ¨सह के संवाद पर किसानों ने लगाए ठहाके

मुजफ्फरनगर : रालोद प्रमुख अजित ¨सह ने बुजुर्ग और नौजवानों को अपनी बातों से खूब हंसाया। नौ साल

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Oct 2018 11:20 PM (IST) Updated:Thu, 25 Oct 2018 11:20 PM (IST)
अजित ¨सह के संवाद पर किसानों ने लगाए ठहाके
अजित ¨सह के संवाद पर किसानों ने लगाए ठहाके

मुजफ्फरनगर : रालोद प्रमुख अजित ¨सह ने बुजुर्ग और नौजवानों को अपनी बातों से खूब हंसाया। नौ साल बाद लालूखेड़ी में पहुंचे अजित ¨सह ने मंच पर पहुंचते ही भीड़ का मन भांप लिया। समर्थन में जोशीले नारे लगाते युवाओं को बैठने को कहा, लेकिन वे नहीं माने और मंच के सामने आ गए, जिससे लोग खड़े हो गए। युवाओं से कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले नारा दे रहे थे, हर-हर मोदी, घर-घर मोदी। चुनाव फिर आ रहा है। इस बार नारा देना है, हाय-हाय मोदी, बाय-बाय मोदी। छोटे चौधरी ने कहा कि मोदी ने एक बार भी तलाक नहीं कहा, लेकिन पत्नी को छोड़ दिया। पूर्व सांसद अमीर आलम के मंच पर बोलने पर एक किसान ने खड़े होकर कहा कि इनका भरोसा नहीं ये फिर दूसरी जगह चले लाए। नदीम चौधरी ने शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन एमएलसी मुश्ताक चौधरी ने किया। इस दौरान रालोद महासचिव त्रिलोचंद त्यागी, जिलाध्यक्ष अजीत राठी, पूर्व विधायक राजपाल बालियान, पूर्व मंत्री धर्मवीर बालियान, योगराज ¨सह, अमीर आलम, महिला मोर्चे की अध्यक्ष रमा नागर, प्रदेश प्रवक्ता सुनील रोहटा, वेस्ट यूपी प्रवक्ता अभिषेक चौधरी, वसीम राजा, सुधीर भारतीय, विकास कादियान, राजेंद्र ¨सह, सुरेंद्र प्रधान, मांगेराम, बिल्लू प्रशान व विदित मलिक आदि माजूद रहे। चुनाव में मोदी को दफन करूंगा

रालोद प्रमुख ने कहा कि नरेंद्र मोदी के पीएम बनने में मुजफ्फरनगर का बड़ा योगदान रहा है। 13 फरवरी 2018 को मुजफ्फरनगर आकर कहा था कि मैं मोदी को दफन करने आया हूं। कैराना में दफन कर दिया है। अब फिर कह रहा हूं कि लोकसभा चुनाव में मोदी को दफन करूंगा।

chat bot
आपका साथी