कार में आग लगी, बाल-बाल बचे सवार

गांव बेहडा सादात बिजनौर मार्ग पर अचानक कार में आग लग जाने से कार सवार यात्री बाल बाल बच गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी की।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 29 Sep 2019 11:34 PM (IST) Updated:Mon, 30 Sep 2019 06:23 AM (IST)
कार में आग लगी, बाल-बाल बचे सवार
कार में आग लगी, बाल-बाल बचे सवार

मुजफ्फरनगर, जेएनएन। गांव बेहडा सादात बिजनौर मार्ग पर अचानक कार में आग लग जाने से कार सवार यात्री बाल बाल बच गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी की।

ककरौली थाना क्षेत्र के गांव बेहडा सादात में बिजनौर बैराज मार्ग पर गन्ना कोल्हू के सामने अचानक कार में आग लग गई। कार में आग लगते ही कार सवार चार व्यक्ति तुरन्त बाहर निकल गए। थोड़ी ही देर में कार की आग धधक गयी। जिसके बाद राहगीर एकत्रित हो गए और कार में लगी आग को बुझाया का प्रयास किया लेकिन कार पुरी तरह से जल गई। कार सवार प्रवेंद्र ने बताया कि वह अपने साथी प्रेमजीत, गुललाल, गुरूदेव चांदपुर बिजनौर से अपने गांव बढीवाला थाना पुरकाजी लौट रहे थे कि अचानक शार्ट सर्किट से कार में आग गई। जिसके बाद उन्होंने कूदकर अपनी जान बचाई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और घटना की जानकारी की।

-----------------

-रोहिताश्व कुमार वर्मा

chat bot
आपका साथी