विकास कार्य को पांच करोड़ का बजट पारित

बुढ़ाना (मुजफ्फरनगर) : नगर पंचायत बोर्ड की बैठक में विकास कार्यो के लिए पांच करोड़ रुपये क

By JagranEdited By: Publish:Sat, 07 Apr 2018 10:50 PM (IST) Updated:Sat, 07 Apr 2018 10:50 PM (IST)
विकास कार्य को पांच करोड़ का बजट पारित
विकास कार्य को पांच करोड़ का बजट पारित

बुढ़ाना (मुजफ्फरनगर) : नगर पंचायत बोर्ड की बैठक में विकास कार्यो के लिए पांच करोड़ रुपये का बजट पारित किया गया। कस्बे में सड़क हादसे न हों, इसके लिए सभी चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे और रंगीन लाइटें लगाने का प्रस्ताव पास किया गया।

बैठक में कुछ सभासदों ने ईओ पर बिना सूचना के टेंडर निकालने के आरोप लगाए। ईओ ओम गिरि ने टेंडर प्रक्रिया को सही ठहराते हुए कहा कि पूरे प्रदेश में ई-टेंड¨रग से टेंडर छोड़े जा रहे हैं। सरकार के बनाए नियम के अनुसार ही टेंडर छोड़े गए हैं। विधायक उमेश मलिक ने कहा की हमारा मकसद सबको साथ लेकर विकास करना है। 'सबका साथ, सबका विकास' ही भाजपा का मुख्य लक्ष्य है। सभासदों की गहमागहमी के बीच कस्बे के विकास के लिए सर्वसम्मति से पांच करोड़ का बजट पास हुआ। नगर पंचायत अध्यक्ष बाला त्यागी ने बताया कि कस्बे में शरारती तत्वों पर नजर रखी जा सके, बहन-बेटी की सुरक्षा की जा सके, इसके लिए मुख्य चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। इसके लिए बजट पास हो गया है, शीघ्र ही कार्य शुरू हो जाएगा। कस्बे में एक गोशाला भी खोली जाएगी, ताकि खुले घूम रहे पशुओं को इसमें रखा जा सके, इसके लिए योजना बनाई जा रही है। गर्मी में कस्बे में पानी की कोई किल्लत नहीं होने दी जाएगी। नगर पंचायत की हर गली व नाली के ऊपर लगे चैनर को ठीक किया जाएगा। कुछ जगह नए चैनर लगाए जाएंगे। खराब पड़े सरकारी हैंडपंप जल्द ही ठीक कराए जाएंगे। बैठक में राशिद, अजीम, योगेंद्र, दिलावर, सुदेश देवी, उमा, सुनीता, कल्पना, संतोष, अरुण, महेराज, मुन्नन, मुकेश शर्मा, सलीम व इरशाद आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी