भाकियू कार्यकर्ताओं ने विद्युत एक्सईएन कार्यालय पर की तालाबंदी

भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) कार्यकर्ताओं ने बिजली कर्मचारियों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए एक्सईएन कार्यालय पर तालाबंदी कर धरना दिया। उन्होंने जर्जर विद्युत तारों व बिजलीघर बनने के बावजूद चालू न होने पर गहरा रोष जताया। उन्होंने गलत बिजली बिल को ठीक करने के नाम पर मनमाने पैसे वसूलने के भी आरोप लगाए।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Jan 2021 11:40 PM (IST) Updated:Mon, 18 Jan 2021 11:40 PM (IST)
भाकियू कार्यकर्ताओं ने विद्युत एक्सईएन कार्यालय पर की तालाबंदी
भाकियू कार्यकर्ताओं ने विद्युत एक्सईएन कार्यालय पर की तालाबंदी

जेएनएन, मुजफ्फनगर। भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) कार्यकर्ताओं ने बिजली कर्मचारियों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए एक्सईएन कार्यालय पर तालाबंदी कर धरना दिया। उन्होंने जर्जर विद्युत तारों व बिजलीघर बनने के बावजूद चालू न होने पर गहरा रोष जताया। उन्होंने गलत बिजली बिल को ठीक करने के नाम पर मनमाने पैसे वसूलने के भी आरोप लगाए।

भाकियू कार्यकर्ताओं ने बिजली कर्मचारियों के बकायेदारों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के विरोध में सोमवार सुबह 10 बजे एक्सईएन कार्यालय पर तालाबंदी कर धरना आरंभ कर दिया। तहसील अध्यक्ष अनुज बालियान ने धरने का नेतृत्व करते हुए कहा कि बिजली कर्मचारी बकायेदार किसानों के विरुद्ध अभियान चलाकर प्रतिदिन सैकड़ों कनेक्शन काट रहे हैं। गन्ने का पेमेंट नहीं मिलने के कारण किसान बिजली का बिल नहीं जमा कर पा रहा है। भाकियू के ब्लाक अध्यक्ष संजीव पंवार ने कहा की प्रदेश सरकार ने बिजली के दामों में वृद्धि कर किसानों व आम लोगों की कमर तोड़ दी है। किसान व आमजन बिजली कर्मचारियों के उत्पीड़न से तंग आ चुका है। उन्होंने ज्यादा बिल आने व साठगांठ कर पैसे लेकर बिजली का बिल कम करने के भी आरोप लगाए। इस दौरान फुंके ट्रांसफार्मर व जर्जर बिजली के तारों से होने वाले हादसों पर भी चिता जताई। चंदहेड़ी गांव में बिजलीघर बनने के बावजूद चालू न करने के भी आरोप लगाए। कार्यकर्ताओं ने एक्सईएन अजय कुमार कैम को घंटो अपने बीच बैठाकर वार्ता की और अपनी समस्याएं गिनाई। एक्सईएन ने आश्वासन दिया कि उनकी मांगों से विभाग के उच्च अधिकारियों को अवगत कराकर समाधान कराया जाएगा। आश्वासन पर किसानों ने धरना समाप्त किया। इस दौरान रणवीर पंवार, विदुर मोहन त्यागी, विकास त्यागी, देवेंद्र सैनी, नसीम, विपिन, बिजेंद्र राठी, नवाब कुरैशी, हसीन कुरैशी समेत कार्यकर्ता मौजूद रहे। एकजुटता से बनेगी प्रजापति समाज की पहचान : सतीश

जेएनएन, मुजफ्फनगर। प्रजापति समाज की मंडी धर्मशाला रेलवे रोड में हुई सभा में समाज की एकजुटता पर जोर दिया गया। वक्ताओं ने कहा एकजुटता के बिना समाज में ताकत नहीं आएगी। सामाजिक स्तर ऊंचा उठाने के लिए बच्चों को शिक्षित बनाएं।

मुख्य अतिथि भारतीय प्रजापति हीरोज आर्गनाइजेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सतीश सिरोही ने कहा कि प्रजापति समाज का इतिहास गौरवमयी रहा है। उनका समाज महाराजा दक्ष का वंशज है। एकजुटता न होने से समाज को राजनीति में जितनी भागीदारी मिलनी चाहिए, उतनी नहीं मिल पा रही है। प्रजापति समाज अभी भी विकास में पिछड़ा हुआ है। उन्होंने कहा सामाजिक कुरीतियों को दूर करें और बच्चों की शैक्षिक प्रगति का स्तर बढ़ाएं। इस दौरान राकेश प्रजापति को पउप्र में समाज को एकजुट और मजबूत करने का जिम्मा सौंपा गया। सभा में केडी सिंह, कुसुम गोला, राकेश सिनेरिया, टीकाराम प्रजापति, डा. सहेंद्रपाल खिवालिया, सतेंद्र प्रजापति, आनंद कुमार, मुकेश प्रजापति, नानू सिंह प्रजापति, मोहर सिंह प्रजापति, संदीप रोधिया, गोल्डी प्रजापति, सोनू प्रजापति व राजन प्रजापति आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी