भीम आर्मी का कचहरी में धरना प्रदर्शन

मांगों को लेकर भीम आर्मी भारत एकता मिशन ने कचहरी में धरना-प्रदर्शन किया। राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Sep 2020 10:58 PM (IST) Updated:Fri, 25 Sep 2020 05:10 AM (IST)
भीम आर्मी का कचहरी में धरना प्रदर्शन
भीम आर्मी का कचहरी में धरना प्रदर्शन

मुजफ्फरनगर, जेएनएन। मांगों को लेकर भीम आर्मी भारत एकता मिशन ने कचहरी में धरना-प्रदर्शन किया। राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा।

ज्ञापन में सरकारी संस्थाओं, उपक्रमों, विभागों का निजीकरण तत्काल रोकने, निजी क्षेत्रों में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक समुदाय को आनुपातिक प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करने, युवाओं को रोजगार सुनिश्चित करने, सफाई कर्मचारियों की अस्थाई नियुक्ति तो तत्काल प्रभाव से स्थाई करने, तीन किसान विरोधी कृषि विधेयकों को तत्काल प्रभाव से रद करने मांग की। ज्ञापन देने वालों में सहराज त्यागी, आलोक, दर्शन, शिवकुमार, जयंत, रजत, अजय गौतम, कपिल आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी