अन्नपूर्णा फर्म होगी ब्लैक लिस्ट, एडीएम ई की घोटाले में संलिप्तता Muzzaffarnagar News

खाद्यान्न घोटाले में केंद्र राज्यमंत्री डॉ संजीव बालियान राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल राज्यमंत्री विजय कश्यप समेत विधायकों और डीएम एसएसपी के बीच विकास भवन में 2 घंटे तक बैठक चली

By Prem BhattEdited By: Publish:Wed, 13 May 2020 02:58 PM (IST) Updated:Wed, 13 May 2020 02:58 PM (IST)
अन्नपूर्णा फर्म होगी ब्लैक लिस्ट, एडीएम ई की घोटाले में संलिप्तता Muzzaffarnagar News
अन्नपूर्णा फर्म होगी ब्लैक लिस्ट, एडीएम ई की घोटाले में संलिप्तता Muzzaffarnagar News

मुजफ्फरनगर, जेएनएन। खाद्यान्न घोटाले में केंद्र राज्यमंत्री डॉ संजीव बालियान, राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल, राज्यमंत्री विजय कश्यप समेत विधायकों और डीएम, एसएसपी के बीच विकास भवन में 2 घंटे तक बैठक चली। मंत्रियों ने खाद्यान्न घोटाले को लेकर बिंदुवार अधिकारियों से जवाब मांगा। प्राथमिक जांच रिपोर्ट का अवलोकन किया।

डॉ बालिया ने बताया कि इस पूरे प्रकरण में घोर लापरवाही बरती गई। प्रशासनिक अनियमितता सामने आई है। वित्तीय अनियमितता ज्यादा नहीं है, लेकिन फिर भी जांच एडीएम कर रही है। इस प्रकरण में संबंधित फर्म अन्नपूर्णा को ब्लैक लिस्ट किया जाएगा। साथ ही पूरे मामले में एडीएम प्रशासन अमित सिंह की प्रथम दृष्टया भूमिका सही नहीं है।

अधिकारियों को जल्द ही जांच रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है। इस प्रकरण में किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। अभी तक फर्म को दो लाख 92 हजार रुपए का भुगतान हुआ है। उन्होंने भी माना कि अधिकारी इस मामले में जवाबदेही से बचते रहे, जबकि ऐसा नहीं होना चाहिए था। इससे भी जनपद की छवि समाज में नकारात्मक गई हैं।

के‍ंद्रीय मंत्री ने माना गड़बड़ी

केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने माना कि अधिकारीयों ने इस काम में लापरवाही की है। साथ ही जवाबदेही देने से भी अपना बचाव किया है। कहा कि इससे न सिर्फ अन्‍नपूर्णा फर्म की छवि ही खराब हुई है बल्कि इसके इतर जिले की भी छवि पर बुरा प्रभाव पड़ा है। उन्‍होने कहा कि इसकी जांच सिरे से की जाएगी और दोषियों पर कार्रवाई की जताएगी।  

chat bot
आपका साथी