गुरुकुल के आचार्य पर हमला, पुलिस चौकी की मांग

भवानीपुरा गांव में लड़वा मार्ग पर स्थित आचार्य अभयदेव वेद गुरुकुल के आचार्य पर रात में बदमाशों ने हमला कर दिया। घटना से हिदू जागरण मंच बजरंग दल व आर्य समाज के सदस्यों ने आक्रोश जताते हुए गुरुकुल के आचार्य व ब्रह्मचारियों की सुरक्षा की मांग की है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 21 Nov 2020 11:42 PM (IST) Updated:Sat, 21 Nov 2020 11:42 PM (IST)
गुरुकुल के आचार्य पर हमला, पुलिस चौकी की मांग
गुरुकुल के आचार्य पर हमला, पुलिस चौकी की मांग

जेएनएन, मुजफ्फरनगर। भवानीपुरा गांव में लड़वा मार्ग पर स्थित आचार्य अभयदेव वेद गुरुकुल के आचार्य पर रात में बदमाशों ने हमला कर दिया। घटना से हिदू जागरण मंच, बजरंग दल व आर्य समाज के सदस्यों ने आक्रोश जताते हुए गुरुकुल के आचार्य व ब्रह्मचारियों की सुरक्षा की मांग की है।

आचार्य शनिवार को थाना प्रभारी धर्मेद्र सिंह से मिले और बताया कि देर रात गुरुकुल में ऊपर कमरे में सो रहे थे। बदमाश उनके कमरे में घुस गए और जान से मारने की नीयत से हमला कर दिया। गला दबाने पर शोर मचा दिया, जिस पर हमलावर भाग गए। घटना से आक्रोशित हिदू जागरण मंच के जिला महामंत्री अंकुर राणा, आशू पुंडीर, राजेंद्र कुमार, अमित पुंडीर, पंकज कुमार, अर्चित आर्य, आकाश आर्य, दर्पण आर्य, वरुण व गुरुदयाल आदि ने सुरक्षा की मांग की। साथ ही पुलिस चौकी स्थापित करने की मांग की। मस्जिद के लिंटर के मलबे में दबकर मजदूर की मौत

जेएनएन, मुजफ्फरनगर। खालापार में मरम्मत का कार्य करते समय मजदूर अचानक गिरे लिंटर के नीचे दब गया, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। खालापार में आजाद मांटेसरी स्कूल के पास स्थित उमर फारुख मस्जिद में बरामदे की मरम्मत का कार्य चल रहा है। शनिवार को दोपहर बाद वहां पर जोहड़वाली मस्जिद निवासी अजहर काम कर रहा था। अजहर दीवार पर चढ़ा था। उसी समय बरामदे का लिंटर गिर गया और अजहर मलबे में दब गया। मोहल्लेवासियों ने अजहर को मलबे से निकाला, लेकिन उसकी मौत हो गई थी। तहसील में नहीं हुई कोर्ट, फाइलों को दर्ज होने का इंतजार

जेएनएन, मुजफ्फरनगर। लाकडाउन खत्म हुए काफी समय बीत चुका है। संपूर्ण समाधान दिवस और थाना दिवस लगने लगे हैं, लेकिन तहसील में अब तक न्यायालय नहीं चले हैं। अधिवक्ताओं के करीब 70 से 80 मुकदमे न्यायालय में दाखिल नहीं हुए हैं, जिससे वादाकारियों को भी परेशानी हो रही है।

अधिवक्ता जगदीश आर्य व राजवीर सिंह का कहना है कि लगभग 25 मार्च से देश में लाकडाउन लागू हो गया था। उससे कार्य प्रभावित रहे। कोरोना संक्रमण की स्थिति कुछ सामान्य होने पर लाकडाउन खोल दिया गया था। तहसील में न्यायालय नहीं चलने से खाता तकसीम, डोल बंदी, दाखिल-खारिज आदि के काम बंद हैं। लगभग 70 से 80 फाइल न्यायालय में लंबित हैं। एसडीएम इंद्राकांत द्विवेदी का कहना है कि कोरोना संक्रमण के चलते कोर्ट नहीं लग सकी। बचाव के इंतजाम कर जल्द कोर्ट लगाई जाएगी।

chat bot
आपका साथी