ग्रामीण अंचल में सड़क निर्माण को 67.34 करोड स्वीकृत

केंद्रीय राज्यमंत्री डा. संजीव बालियान की ओर से भेजे गए प्रस्ताव को केंद्र सरकार से हरी झंडी मिली है। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत ग्रामीण अंचल के 10 मार्गो के चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण के लिए 67.34 करोड रुपये स्वीकृत हुए हैं। मार्च माह में कार्य शुरू किए जाएंगे।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Jan 2021 11:14 PM (IST) Updated:Tue, 19 Jan 2021 11:14 PM (IST)
ग्रामीण अंचल में सड़क निर्माण को 67.34 करोड स्वीकृत
ग्रामीण अंचल में सड़क निर्माण को 67.34 करोड स्वीकृत

जेएनएन, मुजफ्फरनगर। केंद्रीय राज्यमंत्री डा. संजीव बालियान की ओर से भेजे गए प्रस्ताव को केंद्र सरकार से हरी झंडी मिली है। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत ग्रामीण अंचल के 10 मार्गो के चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण के लिए 67.34 करोड रुपये स्वीकृत हुए हैं। मार्च माह में कार्य शुरू किए जाएंगे।

केंद्रीय पशुपालन, मत्स्य एवं डेयरी राज्यमंत्री डा. संजीव बालियान ने बताया कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत केंद्र सरकार से 106.18 किमी के कार्य स्वीकृत कराए गए हैं। 10 मार्गो का सुदृढ़ीकरण और चौड़ीकरण कराया जाएगा। इनमें चरथावल-अकबरपुर मार्ग, जिसकी लंबर 14.35 किमी, हाइवे से गांव पुरबालियान तक, जिसकी लंबाई 12.85 किमी, शाहपुर-सिसौली मार्ग, जिसकी लंबाई 13.15 किमी, टबीटा-तिगाई मार्ग, जिसकी लंबाई 11.20 किमी, निराना-जट मुझेड़ा मार्ग, जिसकी लंबाई 8.18 किमी, कसौली-बहेड़ी मार्ग, जिसकी लंबाई 12.40 किमी, दधेड़ूखुर्द-बाननगर मार्ग, जिसकी लंबाई 9.05 किमी, बड़ेडी-गादला मार्ग, जिसकी लंबाई 9.90 किमी, लखनौती-खाईखेड़ी मार्ग, जिसकी लंबाई छह किमी, छपार-सिभालकी मार्ग, जिसकी लंबाई 9.10 किमी है। इन मार्गो के टेंडर संबंधित संबंधित औपचारिताएं भी पूर्ण हो गई है। मार्च के दूसरे सप्ताह में कार्य शुरू किया जाएगा। डा. बालियान ने बताया कि इन मार्गो के निर्माण से ग्रामीणों के लिए यातायात सुगम होगा। अधिकतर मार्ग शहर के मुख्य मार्गो समेत हाइवे से जुड़ने वाले हैं। इससे शहर समेत दूसरे जिलों में जाने वालों को भी लाभ पहुंचेगा। इन गांवों के बाशिदों को मिलेगा लाभ

चौकड़ा, कसौली, अकबरगढ़, घिस्सूखेड़ा, सिकंदरपुर, जदौड़ा, लच्छेड़ा, मोल्लाहेड़ी, पुरबालियान, गढ़ी बहादरपुर, दुल्हैरा, सदरूदीननगर, माजरा, सिसौली, टबिटा, टिटौड़ा, ककराला, पिपलहेड़ा, मढकरीमपुर, शाहबाजपुर तिगाई, निराना, भिक्की, सिखरेड़ा, जट मुझेड़ा, कसौली, कुटेसरा, पावटी, अखलौर, दहचंद, बेहडी, कलरपुर, कछौली, कटनंगला, दधेडू कलां, बाननगर, दतियाना, बहेड़ी, परेई, लखनौती, हरनेती, खाईखेड़ी, सिभालकी, खोजानंगला।

chat bot
आपका साथी