अहरोड़ा में पहुंची पशु चिकित्सकों की टीम

जानसठ : बीते कई दिन से क्षेत्र के अहरोड़ा गांव में अज्ञात बीमारी से पशुओं के मरने की जानकारी होने पर

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Jun 2017 11:20 PM (IST) Updated:Thu, 22 Jun 2017 11:20 PM (IST)
अहरोड़ा में पहुंची पशु चिकित्सकों की टीम
अहरोड़ा में पहुंची पशु चिकित्सकों की टीम

जानसठ : बीते कई दिन से क्षेत्र के अहरोड़ा गांव में अज्ञात बीमारी से पशुओं के मरने की जानकारी होने पर गुरुवार को चिकित्सकों की टीम ने गांव दौरा किया। टीम ने दर्जनों पशुओं की जांच करके दवाई दी और पशुपालकों को बेहतर देखभाल के लिए सुझाव भी दिए।

अहरोड़ा गांव में बीते एक सप्ताह में अज्ञात बीमारी के चलते आधा दर्जन पशुओं की मौत हो गई थी। गुरुवार को विभिन्न समाचार-पत्रों के माध्यम से मामले की जानकारी होने पर स्थानीय राजकीय पशु चिकित्सा अधिकारी के नेतृत्व में टीम अहरोड़ा पहुंची। चिकित्सकों ने कई बीमार पशुओं को दवाई दी और पशुपालकों को सुझाव भी दिए। उन्होंने बताया कि बरसात शुरू होने वाली है। ऐसे मौसम में पशुओं के चारे व उन्हें छाया में बांधने पर विशेष ध्यान देना चाहिए। कई बार मामूली सी बारिश हुई और फिर तेज धूप निकल आई। अगर ऐसे में पशु धूप में ही बंधा तो उसको दिक्कत हो जाती है। साथ ही चारे वाली फसल में दवाइयों का कम प्रयोग करें। दवाई लगा चारा खाने से भी पशु बीमार हो जाते हैं। टीम में पशु चिकित्सा अधिकारी डा. देवेंद्र पाल, राजीव, अजय कुमार व सोनू आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी