अहरोड़ा में नहीं थम रहा पशुओं की मौत का सिलसिला

जानसठ : क्षेत्र के अहरोड़ा गांव में अज्ञात बीमारी से पशुओं की मौत का सिलसिला एक सप्ताह से जारी है। कर

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Jun 2017 12:13 AM (IST) Updated:Thu, 22 Jun 2017 12:13 AM (IST)
अहरोड़ा में नहीं थम रहा पशुओं की मौत का सिलसिला
अहरोड़ा में नहीं थम रहा पशुओं की मौत का सिलसिला

जानसठ : क्षेत्र के अहरोड़ा गांव में अज्ञात बीमारी से पशुओं की मौत का सिलसिला एक सप्ताह से जारी है। करीब आधा दर्जन पशुओं की मौत होने से पशुपालकों में हड़कंप मचा है। ग्रामीणों का आरोप है कि जानसठ स्थित पशु चिकित्सा अधिकारी को जानकारी देने के बाद भी उन्होंने गांव में आना गंवारा नहीं समझा।

मांगेराम पुत्र कंवरपाल की गाय बुधवार सुबह मर गई। एक सप्ताह के दौरान करण¨सह, धूम ¨सह, जगबीर, इलम ¨सह व ओमपाल आदि के पशुओं की भी मौत हो चुकी है। उक्त पशुपालकों ने बताया कि पशु अचानक चारा खाना बंद कर देता है और थोड़ी देर बाद मौत हो जाती है। हालात यह है कि भय के कारण ठेकेदार भी पशुओं के शव उठाने से इनकार कर रहे हैं। अब ग्रामीण शवों को जमीन में स्वयं दबा रहे हैं। पशु पालकों का आरोप है कि उन्होंने जानसठ स्थित राजकीय पशु चिकित्सा अधिकारी को फोन करके कई बार मामले से अवगत कराया, लेकिन सुनवाई नहीं हुई।

मामला जानकारी में नहीं है। टीम भेजकर जांच कराएंगे और पशुपालकों की हर संभव मदद की जाएगी।

- डा. देवेंद्र पाल, पशु चिकित्सा अधिकारी, जानसठ

chat bot
आपका साथी