'आपसी बातचीत से हल करें मंदिर-मस्जिद विवाद'

मुजफ्फरनगर : आल इंडिया शिया पर्सनल ला बोर्ड के प्रवक्ता मौलाना यासूब अब्बास ने कहा कि मंदिर-मस्जिद व

By JagranEdited By: Publish:Sat, 29 Apr 2017 12:26 AM (IST) Updated:Sat, 29 Apr 2017 12:26 AM (IST)
'आपसी बातचीत से हल करें मंदिर-मस्जिद विवाद'
'आपसी बातचीत से हल करें मंदिर-मस्जिद विवाद'

मुजफ्फरनगर : आल इंडिया शिया पर्सनल ला बोर्ड के प्रवक्ता मौलाना यासूब अब्बास ने कहा कि मंदिर-मस्जिद विवाद आपसी बातचीत से हल होना चाहिए। मदरसा बोर्ड के गठन में शियाओं के प्रतिनिधित्व का ख्याल रखा जाए। तीन तलाक की प्रथा कानून बनाकर समाप्त की जानी चाहिए।

आर्य समाज रोड स्थित हौजा-ए-इल्मिया इमाम हुसैनिया में शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम में मौलाना यासूब अब्बास ने केंद्र सरकार से मांग की कि शिया मुस्लिमों की शैक्षिक, आर्थिक और राजनीतिक स्थिति का जायजा लेने के लिए सच्चर कमीशन की भांति अलग आयोग का गठन करे। सुप्रीम कोर्ट में चल रहे तीन तलाक के मसले पर उन्होंने कहा कि बोर्ड अपना पक्ष न्यायालय में रख रहा है। बोर्ड एक साथ तीन तलाक कहने के पक्ष में नहीं है। तीन तलाक पर प्रतिबंध लगने से हजारों महिलाओं का जीवन बर्बाद होने से बचेगा। उन्होंने अल्पसंख्यकों के लिए बनने वाले बजट में शिया मुसलमानों को अलग से हिस्सेदारी देने की मांग की।

इससे पहले मौलाना असद रजा हुसैनी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में शिया समुदाय के मौजूदा हालात पर विमर्श किया गया। मौलाना मो. हुसैनी, मौलाना फसी हैदर व एसएम जाफरी आदि शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी