बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए

मुजफ्फरनगर : तस्मिया जूनियर हाईस्कूल में सिल्वर जुबली वार्षिकोत्सव में बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प

By Edited By: Publish:Mon, 16 Jan 2017 12:21 AM (IST) Updated:Mon, 16 Jan 2017 12:21 AM (IST)
बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए
बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए

मुजफ्फरनगर : तस्मिया जूनियर हाईस्कूल में सिल्वर जुबली वार्षिकोत्सव में बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

स्कूल में रविवार को वार्षिकोत्सव का प्रारम्भ जैनुल आबदीन की तिलावत से हुआ। शगुफ्ता ने नाते नबी पढ़ी। एलकेजी के ग्रुप चबी चिकस डिम्पल चिन, यूकेजी ग्रुप ने तितली रानी, कक्षा एक के ग्रुप ने दिल है छोटा सा, हम्द अल्लाह ही अल्लाह किया करो, सुनो घंटी बजी स्कूल की, मुसलमान और ¨हद की जान, कहां है मेरा ¨हस्दुस्तान, ओरी चिरैया आदि गीत व नृत्य प्रस्तुत किया। हिना व आयशा ग्रुप ने दहेज प्रथा पर ड्रामा प्रस्तुत किया। मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वाले विद्यार्थी मोहम्मद जैद, जैनुल आबदीन, मिनहाज अहमद, जोया, मेहविश, शीबा, मिस्बाह, निदा गुफरान, मोहम्मद जैद, मोहम्मद अफ्फान, सुलेमान रहे। साल भर उपस्थित रहे शिक्षक जावेद मजहर, जुबैर अहमद, असमा परवीन, सानिया मरयम, सदाकत हुसैन, विद्यार्थी शबीना, तनीशा, मोहम्मद अबीर, अतिया, जकिया, सफिया, मोहम्मद फुरकान, मोहम्मद सुहैल, आयशा, इरम परवीन, मोहम्मद शारिक, इकरा परवीन को सम्मानित किया गया। खेलों में अच्छा प्रदर्शन करने वाले मोहम्मद सलमान, मोहम्मद अनस, इकरा बानो, निगहत, आदिल, तैयब, शहजादी, शीबा परवीन, हुजेफा खान, अनस सैफी, मोहम्मद अतीबुद्दीन व मोहम्मद दानिश को भी सम्मानित किया गया। कार्यवाहक प्रधानाचार्य जावेद मजहर ने स्कूल की रिपोर्ट पेश की। बच्चों ने आर्ट एंड क्राफ्ट व विज्ञान प्रदर्शनी में विभिन्न मॉडल प्रस्तुत किए। अध्यक्षता ¨वग कमांडर सुरेन्द्र ¨सह ने की व संचालन रेशमा तबस्सुम ने किया। मुख्य अतिथि दून इंटरनेशनल स्कूल के चेयरमैन देवेन्द्र ¨सह मान, आरके बख्शी, डा. एस. फारुक व सुरेन्द्र ¨सह आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी