सारिका ने सजाई सबसे सुंदर मटकी

भोपा : कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में भारत स्काउट-गाइड के तीन दिवसीय शिविर के समापन पर मट

By Edited By: Publish:Mon, 05 Dec 2016 12:01 AM (IST) Updated:Mon, 05 Dec 2016 12:01 AM (IST)
सारिका ने सजाई सबसे सुंदर मटकी

भोपा : कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में भारत स्काउट-गाइड के तीन दिवसीय शिविर के समापन पर मटकी साज सज्जा प्रतियोगिता में कस्बा भोकरहेड़ी की छात्रा सारिका ने सबसे सुंदर मटकी सजाई।

जिला संगठन कमीश्नर गाइड प्रभा दईया के निर्देशन में टैगोर, सरस्वती, गंगा, लक्ष्मीबाई, मनोरमा, यमुना आदि टोली की छात्राओं ने एक से बढ़कर एक तंबू लगाए, जिसमें सरस्वती टोली की छात्राओं प्रियंका, सारिका, विदुषी, रूबी, पायल का तंबू प्रथम और लक्ष्मीबाई टोली की छात्रा साक्षी, करिश्मा, फरहान, मीनू, कुंती, गुलशन का तंबू द्वितीय स्थान पर रहा। मटकी साज सज्जा प्रतियोगिता में कस्बा भोकरहेड़ी की छात्रा सारिका ने सबसे सुंदर मटकी सजाई और विलायतनगर की शिवानी सैनी द्वितीय व तेवड़ा की गायत्री तृतीय स्थान पर रही। छात्रा काजल, प्रियंका, करीना, शिवानी, सारिका, अंजली, कोमल, हिमानी, कोमल, रेणु, साक्षी, मीनू, रूबी, नेहा, सारीन आदि ने देशभक्ति गीत, कविता व साक्षरता पर आधारित नुक्कड़ नाटक अंगूठा का भी मनोहारी मंचन किया। यहां वार्डन सीमा चौधरी, शिक्षिका दीपमाला तोमर, शाहीन प्रवीण, सुदेश, संध्या व नेहा गर्ग आदि मौजूद रहीं।

chat bot
आपका साथी