पुलिस वालों को बांधी राखियां..बदले में मिले उपहार

क्षेत्र के कस्बा स्थित प्राथमिक विद्यालय न 1 कि छात्राओं ने तितावी थाना पहुंचकर थाना इंस्पेक्टर डी के त्यागी को स्वयं की तैयार की हुई राखियां बांधी. छात्राओं को डी के त्यागी ने मिठाई ज्यामितीय बॉक्स फ्रुटी भेंट कर उनके साथ विद्यालय पहुँचेंऔर विद्यालय मे छात्राओं से आत्मियता के साथ मिलकर पुलिस के कार्योगुड टच बैड टच

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Aug 2019 11:42 PM (IST) Updated:Fri, 16 Aug 2019 06:37 AM (IST)
पुलिस वालों को बांधी राखियां..बदले में मिले उपहार
पुलिस वालों को बांधी राखियां..बदले में मिले उपहार

मुजफ्फरनगर, जेएनएन। तितावी कस्बा स्थित प्राथमिक विद्यालय नंबर एक की छात्राओं ने तितावी थाने पहुंचकर इंस्पेक्टर डीके त्यागी को राखियां बांधीं। छात्राओं को डीके त्यागी ने मिठाई, ज्यामितीय बॉक्स, फ्रूटी भेंट की। इंस्पेक्टर विद्यालय पहुंचे और विद्यालय में छात्राओं से आत्मियता के साथ मिलकर पुलिस के कार्यों, गुड टच, बैड टच, बालिका सुरक्षा, सहित राज्य व केन्द्र सरकार की समाज के प्रति चल रही योजनाओं पर चर्चा की। इस अवसर पर विद्यालय प्रधानाध्यापक अखलाक अहमद, भावना मलिक, रुचि गर्ग, अनु, साक्षी श्रीवास्तव, पूजा आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी